स्नेह मिलन और वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिज्म को मिले बढ़ावा बीजेपी की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
स्नेह मिलन और वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिज्म को मिले बढ़ावा बीजेपी की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
बीजेपी (BJP ) पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने कहा कि स्नेह मिलन और वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिज्म पर फोकस करना चाहिए. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी-तमिल संगम की तर्ज पर पूरे देश में कई कार्यक्रम करने चाहिए.
हाइलाइट्सBJP पदाधिकारियों की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित कहा- स्नेह मिलन और वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिज्म पर फोकस करें बैठक में पार्टी आगामी चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर करेगी चर्चा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने कहा है कि स्नेह मिलन और वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिज्म पर फ़ोकस करना चाहिए. बीजेपी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि काशी- तमिल संगम की तर्ज पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. इससे देश की भाषा और संस्कृति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा और एकजुटता को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही साथ आगामी विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी मंथन 2 दिनों तक करेगी.
इसके साथ ही साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वाइब्रेंट बॉर्डर टूरिस्ट को बढ़ावा देने की भी बात कही. उनका मानना है कि सुदूर बॉर्डर इलाके मुख्यधारा से जुड़े रहें और वहां के लोगों से सभी का संपर्क बना रहे. इसको लेकर के भी प्रयास किए जाने चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें सभी को प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी अधिक से अधिक सहभागिता कर सकें.
G20 भारत के लिए एक बड़ा अवसर पीएम नरेंद्र मोदी ने G20 को भारत के लिए एक बड़ा अवसर बताते हुए कहा कि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रदर्शन, दुनिया के सामने बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के वैश्विक बढ़ते प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और यूक्रेन संकट के बावजूद भारत दुनिया के सामने मजबूत आर्थिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है. दो दिवसीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को व्यापक स्तर प्रभावी बनाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 17:04 IST