CJI चंद्रचूड़ भी कर चुके हैं मूनलाइटिंग आकाशवाणी में करते थे रेडियो जॉकी का काम
CJI चंद्रचूड़ भी कर चुके हैं मूनलाइटिंग आकाशवाणी में करते थे रेडियो जॉकी का काम
देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि शुरुआती दौर में वह मूनलाइटिंग करते थे और आकाशवाणी में रेडियो जॉकी के तौर पर कई कार्यक्रमों को होस्ट करते थे. उन्हें आज भी संगीत से लगाव है.
हाइलाइट्सभारत के मुख्य न्यायाधीश का खुलासा, कहा- बतौर रेडियो जॉकी कर चुके हैं काम गोवा में हुए एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया यह बड़ा खुुुुुुलासा जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'जिज्ञासु हों छात्र, प्रश्न पूछें और उत्तर तलाशें'
नई दिल्ली. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) ने बताया कि शुरुआती दिनों में वे ऑल इंडिया रेडियो में मूनलाइटिंग करते थे और एंकरिंग और कई कार्यक्रमों को होस्ट करते थे. डीवाई चंद्रचूड़ की अयोध्या और सबरीमाला जैसे बड़े फैसलों में उनकी अहम भूमिका रही है. वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी शिक्षित हैं और उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में जूनियर एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी. डीवाई चंद्रचूड़ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की एक पहल, इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (IIULER) के पहले शैक्षणिक सत्र का गोवा में उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.
डीवाई चंद्रचूड़ ने 2000 में बॉम्बे हाई कोर्ट में जज और बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर काम किया है. कानून के साथ उनकी संगीत में खास रुचि है. एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वे ‘मूनलाइटिंग’ कर चुके हैं और वे ऑल इंडिया रेडियो में कार्यक्रम होस्ट करते थे. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ‘प्ले इट कूल’, डेट विथ यू’ और ‘सनडे रिक्वेस्ट’ आदि कार्यक्रमों को वे होस्ट कर चुके हैं. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग यह नहीं जानते हैं कि मैंने ‘मूनलाइटिंग’ की है. दरअसल एक नौकरी को करते हुए दूसरे काम को साथ-साथ करना मूनलाइटिंग कहलाता है. दूसरे काम के बारे में सार्वजनिक तौर पर कम लोगों को जानकारी होती है.
वकीलों का संगीत कोर्ट में चुन लेता हूं तो फिर घर जाकर संगीत सुनता हूं
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब वकीलों का संगीत कोर्ट में सुन लेता हूं तो फिर घर जाकर संगीत सुनता हूं और संगीत मेरी दैनिक दिनचर्या में शामिल है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्रों से हमेशा जिज्ञासु रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘स्वयं को जानने का प्रयास करें. स्वयं को जानने की खोज एक निरंतर खोज है. आपको उस खोज को जल्दी शुरू करना चाहिए. अपनी आत्मा और अपने मन को समझने के लिए बेहतर खोज करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: All India Radio, CJI, Justice DY ChandrachudFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 16:11 IST