आज जारी होंगे गुजरात-हिमाचल चुनावों के Exit Poll जानिए कैसे होता है ये सर्वे

Political Story: कुछ ही देर में जनता की नजर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जम जाएगी. देश की सर्वे एजेंसियां इस काम में पहले से ही जुटी हुई हैं. वे विभिन्न चैनलों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देती हैं. आज अंतिम दौर के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह सर्वे कैसे किया जाता है और इसका फॉर्मेट क्या होता है.

आज जारी होंगे गुजरात-हिमाचल चुनावों के Exit Poll जानिए कैसे होता है ये सर्वे
नई दिल्ली. अब से कुछ ही देर बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाने लगेंगे. देश की तमाम सर्वे एजेंसियां इस काम में जुटी हुई हैं. वे विभिन्न चैनलों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देती हैं. आज अंतिम दौर के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. बीते कुछ सालों से एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सही साबित होते रहे हैं. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह सर्वे कैसे किया जाता है और इसका फॉर्मेट क्या होता है. वैसे कई लोग एग्जिट पोल को अनुचित बताते हुए इसके खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं. एग्जिट पोल करने वाले संगठन जनता से पूछते हैं कि आखिर आपको वोट करने के लिए कौन सी चीज प्रभावित करती है. इसमें विकल्प होते हैं, राजनीतिक पार्टी और उम्मीदवार, विकास, भ्रष्टचार, स्थानीय मुद्दे, या अन्य. क्या आप राज्य में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. चुनाव में कौन सी जाति किस पार्टी को वोट देगी. इसमें ब्राह्मण, राजपूत, एससी, एसटी और ओबीसी का प्रतिशत पूछा जाता है. इसके बाद एग्जिट पोल वाले संगठन सीटों का अनुमान लगाते हैं. इसे सीट प्रोजेक्शन कहा जाता है. इसमें पार्टियों के नाम लिखकर सीटों की संख्या को प्लस और माइनस मार्क के साथ तैयार करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Delhi MCD Election 2022, Exit Poll 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 16:35 IST