नाम शहर और पिता तक बदला फिर भी बच न सका 34 साल बाद पत्नी के कातिल पति को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
नाम शहर और पिता तक बदला फिर भी बच न सका 34 साल बाद पत्नी के कातिल पति को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
Delhi Police Big Arresting: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर कातिल को गिरफ्तार किया है जो 25 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. 1992 में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले योगेंद्र को उम्रकैद हुई थी, लेकिन साल 2000 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह कभी वापस नहीं लौटा. लुधियाना में नाम बदलकर रह रहे इस अपराधी को आखिरकार कानून के लंबे हाथों ने पकड़ ही लिया. जानिए कैसे खुली इसकी पोल और क्या है पूरा मामला?