एग्जिट पोल ने बताया लौट रहे हैं मोदी इन शेयरों में बनेगा चांदी कूटने का मौका

एग्जिट पोल बता रहे हैं कि 4 जून को ईवीएम से खुलने वाले चुनावी नतीजे वर्तमान एनडीए सरकार की तरफ ही आएंगे. एग्जिट पोल के रुझान और चुनाव परिणाम का स्टॉक मार्केट पर सीधा असर देखने को मिलेगा.

एग्जिट पोल ने बताया लौट रहे हैं मोदी इन शेयरों में बनेगा चांदी कूटने का मौका
आज 7वें और अंतिम चरण के मतदान के साथ ही लगभग 2 महीने चले लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न हो गए. चुनाव खत्म होते ही तमाम संस्थाओं और मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल ने नरेन्द्र मोदी के फिर से लौटने की भविष्यवाणी कर दी है. एग्जिट पोल में केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के सत्तारूढ़ होने के रुख से शेयर बाजार में भी रौनक लौटेगी. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि केंद्र में एक बार फिर से स्थिर सरकार आने से निवेशकों का बाजार के प्रति भरोसा और मजबूत होगा. विदेशी निवेशकों भी भारत में निवेश के प्रति अपनी रुचि दिखाएंगे. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ कंपनी विशेष के स्टॉक की डिमांड बढ़ने का आकलन व्यक्त किया है. ग्रीन हाइड्रोजन स्टॉक, इन्फ्रा स्टॉक, पीएसयू बैंक, सैमीकंडक्टर कंपनियों के स्टॉक, रक्षा निर्माण से जुड़ी कंपनियां, एआई, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी आदि ये ऐसे स्टॉक हैं जिनमें निवेश एकाएक देखने को मिलेगा, क्योंकि मोदी सरकार का फोकस देश को इन सैक्टरों में आत्मनिर्भर करने पर है. ग्रीन हाइड्रोजन स्टॉक ग्रीन हाइड्रोजन स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली उन कंपनियों के बारे है जो नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके हाइड्रोजन का उत्पादन, वितरण या उपयोग करने में शामिल हैं. इन कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम- बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL), हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन (HINDPETRO) और ऑयल इंडिया (Oil India Limited- OIL) के स्टॉक शामिल हैं. इंफ्रा स्टॉक जो कंपनियां देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निर्माण कार्यों में लगी हैं उन्हें इंफ्रा कंपनियां कहा जाता है. इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक में सड़क, पुल, यूटिलिटी और दूरसंचार नेटवर्क जैसी संरचनाओं के निर्माण, रखरखाव और संचालन में लगी कंपनियों के शेयर होते हैं. अर्थव्यवस्थाओं में बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण स्थिर मांग से इन कंपनियों को लाभ होता है. देश के शीर्ष इंफ्रा स्टॉक में आईआरबी इंफ्रा (IRBINFRA), एचजी इंफ्रा (HGINFRA), कैपसाइट इंफ्रा (CAPACITE), पीएनसी इंफ्रा (PNCINFRA), दिलीप बिल्डकॉन (DBL), केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNRCON) और अशोका (ASHOKA) जैसे नाम शामिल हैं. सेमीकंडक्टर स्टॉक सेमीकंडक्टर स्टॉक उन कंपनियों के स्टॉक को कहते हैं जो सेमीकंडक्टर का डिजाइन, विकास और निर्माण करती हैं. सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में बिजली के प्रवाह को कंट्रोल करने में किया जाता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में सेमीकंडकटर की डिमांड बहुत अधिक रहती है. मोदी सरकार का सेमीकंडकटर के मामले में आत्मनिर्भर होने पर भी बहुत जोर है. इसलिए माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद सेमीकंडकटर बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक में उछाल देखने को मिल सकता है. भारत में इस फील्ड की कंपनियों में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (MICEL), मॉसचिप (MOSCHIP), डिक्सोन (DIXON), स्प्रिंग एक्सप्रेशन लैंग्वेज- स्पेल (SPEL), शिवालिक बीमेटल कंट्रोल्स (SBCL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमे. (BEL) आदि शामिल हैं. पीएसयू बैंक स्टॉक – पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) – बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK) – यूको बैंक (UCOBANK) – सेंट्रल बैंक (CENTRALBK) – बैंक ऑफ इंडिया (IOB) डिफेंस स्टॉक – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (BEL) – कोच्चीन शिपयार्ड (COCHINSHIP) – गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) – एमटीएआर टेक (MTARTECH) – एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (ASTRAMICRO) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक – एफ्फेल लिमिटेड (AFFLE) – सैकसॉफ्ट लिमिटेड (SAKSOFT) नवीकरणीय ऊर्जा स्टॉक- रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, क्लीन एनर्जी, हाइड्रो एनर्जी और बायो एनर्जी के स्टॉक शामिल हैं. सोलर एनर्जी स्टॉक – बोरोसिल लिमिटेड (BOROSIL) – स्टर्लिंग एंड विल्सन (SWSOLAR) – जोडिएक एनर्जी (ZODIAC) – वारी रिन्यूएबल्स (WAAREERENEWABLE) – ग्रीन पावर (GREENPOWER) – स्वेलेक्ट एनर्जी (SWELECTES) पवन ऊर्जा – आईनॉक्स विंड (INOXWIND) – सुजलॉन एनर्जी (SUZLON) – केपीआई ग्रीन (KPIGREEN) हाइड्रो एनर्जी – एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) – एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) – जेपी पावर (JPPOWER) – जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSWENERGY) क्लीन एनर्जी – टाटा पावर (TATAPOWER) – रिलायंस (RELIANCE) – अडानी ग्रीन (ADANIGREEN) – इरेडा (IREDA) बायो एनर्जी – प्राज इंडस्ट्रीज शेयर (PRAJIND) – इंडियन ऑयल (IOCL) – गेल (GAIL) – कोट्यार्क शेयर (KOTYARK) रेलवे स्टॉक – भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) – रेल विकास निगम लि. (RVNL) – इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) – ज्यूपिटर वैगन्स (JWL) – रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) इनके अतिरिक्त इलेक्ट्रिलक व्हीकल्स कंपनियों के स्टॉक, ऑटोमोबाइल कंपनियों के स्टॉक में भी तेजी देखने को मिलेगी. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 19:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed