आ गई प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी कितनी सीटें जीतेगी BJP लॉजिक देकर बताया
आ गई प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी कितनी सीटें जीतेगी BJP लॉजिक देकर बताया
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सियासी भविष्यवाणी सामने आ गई है. जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर न तो कोई खास संतोष है और न ही अल्टरनेटिव की कोई मजबूत डिमांड है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है और फिर 4 जून को पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी. एक ओर भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार कार दावा कर रही है, वहीं विपक्ष अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सियासी भविष्यवाणी सामने आ गई है. जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर न तो कोई खास संतोष है और न ही अल्टरनेटिव की कोई मजबूत डिमांड है.
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा वापसी कर रही है. उन्हें पिछले चुनाव के समान ही सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.’ बता दें कि भाजपा को 2019 में 303 सीटें मिली थीं.
प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘हमें बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो संभावना है कि चाहे कोई विकल्प हो, लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं. अब तक, हमने ऐसा नहीं सुना है कि मोदीजी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है. निराशा, अधूरी आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक आक्रोश के बारे में नहीं सुना है.’
‘एनडीए सत्ता में लौट रहा’
भाजपा के 370 और एनडीए के 400 पार सीटों से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर भाजपा 275 सीटें जीतती हैतो उसके नेता यह नहीं कहेंगे कि हम सरकार नहीं बनाएंगे क्योंकि हमने दावा किया था कि हम 370 जीतेंगे. इसलिए हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या उन्हें बहुमत का आंकड़ा 272 मिल रहा है. राजनीति और बकवास चलती रहेगी. जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वे ऐसा करना जारी रखेंगे.’ मगर मुझे कोई रिस्क नहीं दिखता और एनडीए सत्ता में लौटता दिख रहा है.’
अरविंद केजरीवाल ने क्या दावा किया?
दरअसल, प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी ऐसे वक्त में आई है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है और 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुअ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश को स्थाई सरकार देगा.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Prashant Kishor, Prashant KishoreFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed