अफसरों की पाठशाला: मध्यप्रदेश के मंत्रियों का स्टाफ सीख रहा हाथ जोड़कर नमस्ते करना व और विदाई में बाय-बाय बोलना
अफसरों की पाठशाला: मध्यप्रदेश के मंत्रियों का स्टाफ सीख रहा हाथ जोड़कर नमस्ते करना व और विदाई में बाय-बाय बोलना
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अफसरों की पाठशाला यानी प्रशासन अकादमी में मंत्रियों के ओएसडी, पीए और पीएस को तहजीब की ट्रेनिंग दी जा रही है. स्टॉफ कर्मियों की वजह से हो रहे विवादों को थामने के लिए सरकार ने ट्रेनिंग शुरू की.
भोपाल. बंगले पर कोई गरीब या अमीर आए, आपको सबसे हाथ जोड़कर नमस्ते करना है. उसकी समस्या पूछना है. पानी पिलवाला है. जाते वक्त बाय-बाय बोलना है. यह किसी स्कूल का दृश्य नहीं है, जहां टीचर बच्चों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे हो. बल्कि यह दृश्य मध्यप्रदेश में अफसरों की ट्रेनिंग वाले संस्थान प्रशासन अकादमी का है.
प्रशासन अकादमी में मंत्रियों के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD), निज सचिव (PS), निज सहायक (PA) आदि स्टॉफ को जनता से बातचीत करने की तहजीब सिखाई जा रही है. 11 जुलाई से शुरू हुई ट्रेनिंग 15 जुलाई तक चलेगी. ट्रेनिंग में पर निजी सचिवों या निज सहायकों को सभी से अच्छा व्यवहार करने का सबक सिखाया जा रहा है. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया हैंडलिंग, समय प्रबंधन, मीडिया से रिश्तों आदि पर ट्रेंड किया जा रहा है. ट्रेनिंग में विषय विशेषज्ञों के साथ ही आईएएस नंदकुमारम, भास्कर लक्षकार, सुधीर कोचर आदि शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अजब-गजब: मुफ्त जानकारी देने की बजाय 4 रुपए मांगे, एक रुपए ज्यादा देने पर आवेदन खारिज किया तो अफसर को मिली सजा
मंत्रियों के पीए और स्टॉफ पर लगता रहा है बदसलूकी का आरोप
मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव के पीए पर छात्रों से बदसलूकी वाला वीडियो वायरल हुआ था. इसी तरह अन्य मंत्रियों के निज सचिवों और निजी सहायकों के साथ ही उनके स्टाफ के व्यवहार की लगातार लंबे समय से शिकायतें मिल रहीं हैं. बंगलों पर मंत्रियों को भी फीडबैक मिल रहा था कि उनके कार्यालय में पीए, ओएसडी लोगों से अच्छे ढंग से बर्ताव नहीं करते हैं. कई विधायक भी कुछ इसी तरह की शिकायतें कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : भोपाल की सबसे पॉश और टाइगर मूवमेंट वाली पंचायत में सरपंच चुनने दिल्ली से आए पूर्व आईएएस अफसर व उद्योगपति
इन विषयों में अफसर हो रहे पारंगत
ट्रेनिंग के पहले पार्ट में सोशल मीडिया हैंडलिंग, मीडिया एवं सामाजिक कार्याकर्ताों से व्यवहार, कम्युनिकेशन स्किल, तनाव प्रबंधन, कार्यशैली एवं जीवन प्रबंधन पर लेक्चर रखे गए हैं. दूसरे पार्ट में समय प्रबंधन, प्रशासन में नैतिकता का मूल्य, शासकीय डाक निराकरण, विधानसभा सत्र के कार्य, मंत्रियों के दौरे कार्यक्रम, कैबिनेट एजेंडा ब्रीफिंग आदि विषय हैं. तीसरे भाग में ई-ऑफिस सिस्टम, शासकीय विषयों में अपीलीय अधिकारी की भूमिका, साइबर क्राइम से बचने की सावधानियां, आर्थिक अपराध से संबंधित कार्यवाही और नियम आदि बतलाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhopal News Updates, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, CM Madhya Pradesh, Madhya Pradesh government, Madhya pradesh latest news, MP news BhopalFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 11:47 IST