भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू हत्या: एक्शन में एनआईए कर्नाटक में तीन और आरोपी गिरफ्तार
भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू हत्या: एक्शन में एनआईए कर्नाटक में तीन और आरोपी गिरफ्तार
BJP leader Praveen Nettaru murder: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रवीण नेट्टारू की हत्या के केस में तीन और षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 10 हो गई है.
हाइलाइट्स26 जुलाई को पीएफआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने की थी नेट्टारू की हत्याअब तक 10 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
नई दिल्ली. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रवीण नेट्टारू की हत्या के केस में तीन और कथित षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसुरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में के. मोहम्मद इकबाल, के. इस्माइल शफी और इब्राहिम शा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को दक्षिण कन्नड़ के अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
26 जुलाई को पीएफआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने की थी नेट्टारू की हत्या
प्रवक्ता ने बताया कि बेल्लारी निवासी नेट्टारू की 26 जुलाई को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि मामला शुरू में 27 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और चार अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था. एनआईए ने बताया कि तीनों आरोपियों को नेट्टारू की हत्या की साजिश में सक्रिय रूप से संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया.
अब तक 10 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एनआईए ने चार अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karnataka News, New Delhi news, NIA, PFIFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 16:54 IST