कैद हुई अमरीकी पैसेंजर की करतूत IGIA पर खुलेआम CISF की शिकायत पर अरेस्‍ट

IGI Airport: अमेरिकी पैसेंजर माइकल जॉन लुकोवस्की चेन्‍नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. तलाशी के दौरान माइकल जॉन लुकोवस्की के बैग से कुछ ऐसा निकल आया, जिसके चलते उसे गिरफ्तार लिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

कैद हुई अमरीकी पैसेंजर की करतूत IGIA पर खुलेआम CISF की शिकायत पर अरेस्‍ट
Delhi Airport: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की शिकायत अमेरिका से आए एक पैसेंजर को काफी भारी पड़ गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर पहले इस अमेरिकी पैसेंजर का पासपोर्ट सीज कर दिया गया और फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अमेरिकी नागरिक की पहचान माइकल जॉन लुकोवस्की के रूप में हुई है. दरअसल, यह पूरा मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. माइकल जॉन लुकोवस्की इंडिगो की फ्लाइट 6E-2104 से चेन्‍नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के दौरान एक्‍स-रे बैगेज इंस्‍पेक्‍शन सिस्‍टम (एक्‍स-बिस) की निगरानी कर रहे सीआईएसएफ के सब-इंस्‍पेक्‍टर संतोष कुमार महावर की निगाह बैग पर आकर टिक गई. यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्‍ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्‍योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. बैग में दिखा कुछ ऐसा, सकते में आई सीआईएसएफ दरअसल, इस बैग में कुछ ऐसा था, जिसको देखने के बाद एसआई संतोष की आंखें चौड़ी हो गईं. इस बैग को तुरंत फिजिकल इंस्‍पेक्‍शन के लिए अलग कर दिया गया. माइकल जॉन लुकोवस्की की मौजूदगी में इस बैग को खोला गया. तलाशी के दौरान इस बैग से एक सेटेलाइट फोन बरामद किया गया. उल्‍लेखनीय है कि बीसीएएस द्वारा जारी एविएशन सिक्‍योरिटी ऑर्डर के तहत सेटेलाइट फोन का इस्‍तेमाल भारत में प्रतिबंधित है. एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर अफसर के अनुसार, बीसीएएस के आदेशों का पालन करते हुए सीआईएसएफ ने तत्‍काल माइकल जॉन लुकोवस्की को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने माइकल जॉन लुकोवस्की को आईजीआई एयरपोर्ट के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, माइकल जॉन लुकोवस्की पर कार्रवाई से संबंधित कैमरे की फुटेज को भी सुरक्षित कर दिया है. यह भी पढ़ें: ₹100000 में हुई थी किस्‍मत की डील, बैंकॉक में खेला जाना था पूरा खेल, लेकिन गोंद के कतरों ने बदल दिया पूरा पांसा… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गोंद के कतरों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट से हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. टेलीकम्‍युनिकेशन एक्‍ट के तहत दर्ज हुई एफआईआर उन्‍होंने बताया कि सीआईएसएफ की शिकायत के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने माइकल जॉन लुकोवस्की के खिलाफ टेलीकम्‍युनिकेशन एक्‍ट 2023 की धारा 42(3)(डी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. सेटेलाइट साथ ही, आरोपी माइकल जॉन लुकोवस्की के कब्‍जे से बरामद सेटेलाइट फोन को भी जब्‍त कर लिया गया है. कुछ इस तरह एयरपोर्ट पर खुलेआम प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन लेकर हवाई यात्रा पर जाने की कोशिश कर रहे माइकल जॉन लुकोवस्की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. Tags: Airport Diaries, CISF, Delhi airportFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed