Diwali 2022: मासूम बच्‍ची को मिट्टी के दीपक बनाते देख थमे ITBP के डीआईजी के कदम लोगों से की ये अपील

Shivpuri News: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी से दिवाली से पहले एक मार्मिक खबर सामने आई है. शिवपुरी के करेरा तहसील स्थित सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी के डीआइजी एपीएस निम्वाडिया जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्‍होंने एक बच्‍ची को मिट्टी के दीपक बनाते हुए देखा. इसके बाद उन्‍होंने पूरे परिवार को ऑफिस बुलाकर सम्‍मानित किया.

Diwali 2022: मासूम बच्‍ची को मिट्टी के दीपक बनाते देख थमे ITBP के डीआईजी के कदम लोगों से की ये अपील
रिपोर्ट: सुनील रजक शिवपुरी. दिवाली पर मिट्टी से बने सामानों का इस्तेमाल काफी कम होता जा रहा है. प्रजापति वर्ग के लोग मिट्टी के सामान दिवाली पर इस्तेमाल के लिए सदियों से बनाते आ रहे हैं, लेकिन मिट्टी के सामानों के खरीददार काफी कम होने से उनका सामान बिक नहीं पाता है. इस वजह से वह दिवाली भी अच्छी तरह से नहीं मना पाते हैं. इसी क्रम में शिवपुरी के करेरा तहसील स्थित सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी के डीआइजी एपीएस निम्वाडिया जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्होंने एक मासूम बच्ची सुहानी को मिट्टी के दीपक बनाते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को ऑफिस बुलाकर सम्मानित करने के साथ दिवाली गिफ्ट भी दिया. सुहानी वह लड़की है, जो पढ़ाई के साथ साथ दिवाली पर अपने माता पिता का मिट्टी के दीपक बनाने मे भी सहयोग करती है. हाल ही में जब सुबह निम्वाडिया मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, तभी उन्‍होंने बच्‍ची को देखा तो उससे बात की. जानकारी के मुताबिक, सुहानी प्रजापति कक्षा 6 की छात्रा है. डीआईजी ने सभी से की ये अपील एपीएस निम्वाडिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी देशवासी अपने घरों पर दीपावली पर लाइट की झालर, लाइट के सामान का कम से कम उपयोग कर मिट्टी के दीपक जलाएं. अगर आप ऐसा करेंगे दो गरीब लोग मिट्टी के दीपक बेचकर दीपावली मना सकेंगे. सुहानी प्रजापति ने कही ये बात सुहानी प्रजापति ने बताया कि वह दीपावली पर अपने परिवार की मदद कर रही थी, ताकि कुछ पैसे कमाए जा सकें. वहीं, उसने भावुक अपील करते हुए कहा कि कृपया सभी लोग मिट्टी से बने हुए सामान खरीदें जिससे हम लोग भी दीवाली मना सकें. वहीं, उसने डीआईजी की मदद के लिए तारीफ की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ITBP, Mp news, Shivpuri NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 12:54 IST