इस खास नस्ल की बकरी का करें पालन1500 रुपए किलो बिकता है मांस
इस खास नस्ल की बकरी का करें पालन1500 रुपए किलो बिकता है मांस
रायबरेली: बकरी पालन का काम ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक के लोगों का एक प्रमुख व्यवसाय बन गया है. क्योंकि इस काम के जरिए लोग कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बाजार में भी बकरी के दूध व मांस की मांग बढ़ गई है. इसके दूध व मांस की मांग बढ़ने का प्रमुख कारण यह भी है कि इसका दूध औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. जो हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर होता है. यही वजह है कि बाजारों में बकरी का दूध व मांस की मांग अधिक है.