हनुमानगढ़ी से लेकर गुप्तार घाट तकगर्मी की छुट्टियों में करें अयोध्या का दर्शन
हनुमानगढ़ी से लेकर गुप्तार घाट तकगर्मी की छुट्टियों में करें अयोध्या का दर्शन
जब से अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए तब से लोग एक झलक पाने के लिए धर्मनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं .शायद यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी तक प्रतिदिन यहां संख्या 1 से 2 लाख राम भक्त आते थे. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों में पूरे देश-दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे.
अयोध्या: अगर आपको गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए धर्मनगरी अयोध्या आने की सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल आपने अक्सर देखा होगा लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने बाहर निकलते हैं लेकिन जब से अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए तब से लोग एक झलक पाने के लिए धर्मनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं .शायद यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी तक प्रतिदिन यहां संख्या 1 से 2 लाख राम भक्त आते थे. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों में पूरे देश-दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे.
ऐसी स्थि ति में अगर आप भी अयोध्या आने की सोच रहे हैं और अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जगहों का दीदार करना चाहते हैं. तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि गर्मी की छुट्टी में अगर आप अपने परिवार वालों के साथ आ रहे हैं तो अयोध्या में कहां-कहां घूम सकते हैं .
हनुमानगढ़ी मंदिर: मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में वैसे तो 8000 मठ-मंदिर लेकिन हनुमानगढ़ी मंदिर की धार्मिक मान्यता बहुत अधिक है. ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी आज भी यहां वास करते हैं. इसलिए जब तक इस मंदिर के दर्शन न करो, रामलला के दर्शन अधूरे हैं. प्रतिदिन यहां लाखों की संख्या में भक्त सुबह से लेकर रात 10:00 बजे तक दर्शन पूजन करते हैं.
दशरथ महल : हनुमानगढ़ी से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजा दशरथ का महल स्थित है. मान्यता है कि दशरथ महल में राम ने अपना अधिकांश बचपन बिताया था. अब, यह एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ है जिसमें लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न, राजा दशरथ और उनकी पत्नियों की मूर्तियों के साथ राम-सीता की मूर्तियां हैं.
कनक भवन : अयोध्या में कनक भवन काफी फेमस माना जाता है. कनक भवन राम जन्मभूमि के पास है. रामायण के अनुसार कनक भवन रानी कैकेयी की ओर से सीता को उनकी शादी के बाद दिया गया एक उपहार था. राजा विक्रमादित्य और उसके बाद के शासकों ने इसका नवनिर्माण किया.
राम की पैड़ी : सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी पर दीपावली में भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होता है और गर्मी के महीने में यह जगह पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. सरयू की अविरल जलधारा में भक्त गर्मी से छुटकारा पाने के लिए राम की पैड़ी में स्नान भी करते हैं .
गुप्तार घाट: धार्मिक मान्यता है की राम ने अपने मूल निवास बैकुंठ को प्रस्थान के लिए अंतिम डुबकी लगाई थी. हाल ही में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने घाटों का नवीनीकरण किया और तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई हैं.
लता मंगेशकर चौक : नेशनल हाईवे से धर्म पथ होते हुए राम की पैड़ी के समीप स्थित है. लता मंगेशकर चौक जहां 24 घंटे लता मंगेशकर द्वारा गाए राम धुन भक्तों को सुनाई देते हैं और कोई भी राम भक्त जब अयोध्या आता है तो वह लता मंगेशकर चौक जाकर अपने साथ एक सेल्फी जरूर लेता है . इसके अलावा अयोध्या में सूर्यकुंड, भारत कुंड, तुलसी स्मारक भवन, सीता की रसोई, बड़ी देवकली मंदिर, मणि पर्वत, सुग्रीव किला, छोटी छावनी इत्यादि जगह भी आप गर्मियों की छुट्टियों में आ सकते हैं .
Tags: Ayodhya News, Life18, Local18, Travel 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed