इस्लाम में पुरुषों का सोना पहनना है हराम जानें वजह

दुनिया भर में इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद और शरीयत की बातों का पालन करते हैं. इसके तहत उनके लिए कई चीजों को हराम और हलाल में बांटा गया है. इसी के तहत जीवित रहते हुए मुस्लिम मर्दों को सोना पहनने की इजाजत नहीं है.

इस्लाम में पुरुषों का सोना पहनना है हराम जानें वजह
वसीम अहमद /अलीगढ़: दुनिया भर में इस्लाम को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग हराम और हलाल का खास ख्याल रखते हैं. इस्लाम में मर्दों के लिए सोने का कोई भी जेवर पहनना हराम है. उन्हें सोने की अंगूठी और चैन तक पहनने की इजाजत नहीं है. हालांकि, इस्लाम धर्म को मानने वाली औरतों को इस नियम से छूट है. औरतें सोने से बने जेवर का इस्तेमाल कर सकती हैं. पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बताया हराम दरअसल, पैगंबर हजरत मोहम्मद ने पुरुषों के लिए दो चीजों को पहनना हराम बताया है, जिसमें सोना और रेशम ( रेशम से बने कपड़े) पहनना शामिल है. इस्लाम धर्म में महिलाओं को सोना और रेशम पहनने की इजाजत दी गई है. हालांकि, पुरुष चाहे तो वह चांदी के आभूषण इस्तेमाल कर सकते हैं. ये है सोना पहनने पर मनाही की वजह इस बारे में मुफ्ती मोहम्मद नदीम अख्तर ने बताया कि इस्लाम में मर्दों को सोना पहनने की मनाही इसलिए है क्योंकि हमारे नबी ने फरमाया था कि हमारी उम्मत के मर्दों का सोना पहनना हराम है और हमारी उम्मत की औरतों के लिए सोना पहनना जायज है. नदीम अख्तर कहते हैं कि सबसे पहला तो ये उनके नबी का हुक्म है इस वजह से उनके आदेशों का पालन जरूरी है. उन्होंने एक दूसरा कारण भी बताया कि बादशाह लोग अपने दौर में दूसरों के सामने खुद को बड़ा दिखाने के लिए सोने का खूब इस्तेमाल करते थे. यहां तक कि सोना पहनने के अलावा सोने के बर्तनों में खाना तक खाते थे. यानी उस समय जो लोग पैसे वाले हुआ करते थे वह सोने का इस्तेमाल कर खुद को बड़ा दिखाते थे और दूसरों को नीचा दिखाते थे. इन चीजों से बचने के लिए नबी ने फरमाया कि मर्द को सोना पहनने और फिजूल खर्ची करने से बचना चाहिए. सोना एक कीमती धातु है जिसे पहनने से कई और भी बुराइयां शामिल हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि लोग सोना पाने या चोरी करने के लिए दूसरों की जान तक ले लेते हैं. इन्हीं कारणों से नबी ने इन बुराइयों से बचे रहने के लिए सोने के इस्तेमाल पर मनाही लगा दी. जन्नत में है सोना पहनने की इजाजत नदीम ने यह भी बताया कि शरीयत ( इस्लामी कानून) में भी मर्दों को सोना पहनने की मनाही है. शरीयत ने सोना पहनने को हराम करार दिया है और मुस्लिम लोग शरीयत को मानते हैं. उन्होंने एक और रोचक कहानी बताई कि मुस्लिम मर्दों को जन्नत में सोना पहनने की इजाजत होगी क्योंकि जन्नत में सब एक बराबर होंगे. वहां न कोई अमीर होगा न कोई गरीब, कोई भेदभाव नहीं होगा और किसी को कोई घमंड भी नहीं होगा तो वहां पहन सकते हैं. Tags: Islam religion, Islamic Law, Local18, Muslim, Muslim religion, Religion 18FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 11:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed