शाहजहांपुर का ये प्रत्याशी देश की सभी किन्नरों का मानता है बहन
शाहजहांपुर का ये प्रत्याशी देश की सभी किन्नरों का मानता है बहन
संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी ने अनोखे ढंग से नामांकन कराया है. यह प्रत्याशी अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. किन्नरों से राखी बंधवा कर बाद में नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया. फिलहाल प्रत्याशी द्वारा किन्नरों के साथ नामांकन कराने का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है .लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी पूरे दल-बल के साथ नामांकन करा रहे हैं. वहीं शाहजहांपुर से नामांकन के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नामांकन के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है. संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी ने अनोखे ढंग से नामांकन कराया है. यह प्रत्याशी अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. किन्नरों से राखी बंधवा कर बाद में नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया. फिलहाल प्रत्याशी द्वारा किन्नरों के साथ नामांकन कराने का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शाहजहांपुर के रहने वाले वैद्यराज किशन ने शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. वैद्यराज किशन इससे पहले 19 बार चुनाव लड़ चुके हैं. वैद्यराज ने वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए दावेदारी पेश की थी. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियमों के चलते उनका पर्चा दाखिल नहीं हो पाया था. लेकिन वैद्यराज किशन वर्ष 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उन्होंने चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान वह अपने साथ किन्नरों को लेकर पहुंचे थे.
किन्नरों ने मुंह मीठाकर कर बांधी कलाई पर राखी
नामांकन से पहले किन्नरों ने राखी के गीत ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाते हुए वेदराज किशन को टीका लगाया. उसके बाद कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया. वैद्यराज किशन ने भी किन्नर बहनों को उनको रक्षा का वचन दिया है. वैद्यराज किशन का कहना है कि देशभर के सभी किन्नर उनकी बहनें हैं. और वह हर वर्ष उनसे राखी बंधवाएंगे.
अलग तरीके से करते हैं नामांकन
वैद्यराज किशन इससे पहले कभी भैंसे पर बैठकर, कभी अर्थी पर, कभी दूल्हा बनकर तो कभी पीपीई किट पहन कर नामांकन करवाते हैं. वैद्यराज की इन्हीं अनोखी अदाओं को लेकर लोगों को बेहद पसंद करते हैं. लेकिन लोगों की चाहत उन्हें कभी जीत नहीं दिला सकी. वह अभी तक एक भी चुनाव नहीं जीते हैं.
वैद्यराज अब तक लड़ चुके हैं 19 चुनाव
वैद्यराज किशन वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए दावेदारी कर चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा तो 8 हजार से ज्यादा वोट मिले. उसके बाद वर्ष 2014 में करीब 5 हजार वोट मिले और वर्ष 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें करीब 6 हजार वोट मिले. इसके अलावा वैद्यराज किशन एक बार एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुके हैं. तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष और 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं इस बार वैद्यराज किशन लोकसभा चुनाव के मैदान में फिर कूद गए हैं.
.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 09:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed