किसान भाई धान की बुवाई से पहले कर लें ये काम इन रोगों से मिलेगा छुटकारा

रायबरेली. खरीफ की फसल का सीजन चल रहा है. धान इस सीजन की मुख्य फसल मानी जाती है. किसान धान की फसल की रोपाई को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. इस फसल की खेती मुख्य तौर पर 2 तरह से की जाती है. एक सीधे बीज से बुवाई से तो दूसरी विधि में पहले धान की पौध तैयार की जाती है. उसके बाद खेत में पौधे की रोपाई की जाती है. किसान दोनों तरीके से खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

किसान भाई धान की बुवाई से पहले कर लें ये काम इन रोगों से मिलेगा छुटकारा