किसान भाई अपने खाली जमीन पर करें इस सब्जी की खेती लाखों में होगा मुनाफा
रायबरेली: जिमीकंद या सूरन की सब्जी को “शाकाहारी लोगों का मटन” या पंडितों का मटन कहा जाता है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह के लोगों कि यह एक लोकप्रिय सब्जी के रूप में जाना जाता है. कृषि एक्सपर्ट के अनुसार किसान इसकी खेती करके मालामाल हो सकते हैं. क्योंकि यह बंजर जमीन में भी आसानी से उगने वाला पौधा होता है. साथ ही कम लागत में अधिक मुनाफा देता है .
