मिर्जापुर की ऐसी जगह जहां आज भी मौजूद है खजाना! शेर शाह सूरी से है खास कनेक्शन

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: मिर्जापुर के भुईली खास में शेर शाह सूरी की प्रसिद्ध डाक चौकी स्थित है. 16वीं शताब्दी में शेर शाह सूरी ने इसे बनवाया था. यहां पर खजाने गड़ा होने की बात कही जाती है. ऐतिहासिक धरोहर सर्व धर्म का अनोखा संगम इस डाक चौकी में देखने को मिलता है.

मिर्जापुर की ऐसी जगह जहां आज भी मौजूद है खजाना! शेर शाह सूरी से है खास कनेक्शन