सावन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें इन स्टेशनों पर फटाफट मिलेंगे टिकट

Special Train In Sawan : 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इससे पहले ही हरिद्वार और अन्य मेला स्टेशनों की तैयारी परखी गई. डीआरएम राज कुमार सिंह समेत तमाम मंडल मुख्यालय के अधिकारियों ने नजीबाबाद, हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों पर तैयारी का जायजा लिया.

सावन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें इन स्टेशनों पर फटाफट मिलेंगे टिकट
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : सावन के पहले सोमवार से मेला स्पेशल ट्रेनें चलने लगेंगी. सावन में पूरे महीने हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने हरिद्वार व ऋषिकेश में अतिरिक्त आरक्षण व जनरल बुकिंग काउंटर खोले हैं. रेलवे ने हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, बालावाली और राजघाट में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए हैं. 22 जुलाई को है पहला सोमवार 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इससे पहले ही हरिद्वार और अन्य मेला स्टेशनों की तैयारी परखी गई. डीआरएम राज कुमार सिंह समेत तमाम मंडल मुख्यालय के अधिकारियों ने नजीबाबाद, हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों पर तैयारी का जायजा लिया. रेलवे ने सावन मास में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में जुटने की संभावना को देखते हुए बंदोबस्त किए हैं. अतिरिक्त स्टाफ के अलावा चार आरक्षण (पीआरएस) व छह जनरल (यूटीएस) काउंटरों के अलावा तीन एटीवीएम के इंतजाम हैं. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल तैयार किया है. हरिद्वार तक चलाई जाएंगी मेमू दिल्ली-सहारनपुर मेमू ( 04403-04) व दिल्ली शामली मेमू (04465-66) को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक अपनी टाइमिंग के अनुसार चलाएगा. 22 जुलाई से चार अगस्त तक ट्रेनों को हरिद्वार तक चलाया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी  मुरादाबाद-लक्सर हरिद्वार-दिल्ली योगनगरी- दिल्ली योगनगरी-लखनऊ योगनगरी-बरेली Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Sawan MonthFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 11:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed