अखिलेश-राहुल सीट के पचड़े में फंसे मुजफ्फरनगर में हो गया 10 बटा 10 का प्‍लान

यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. हालांकि इंडिया गठबंधन में सीट का पेंच फंस गया है. सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां कांग्रेस 5 सीट चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी केवल 2 से 3 सीटें देने को तैयार है.

अखिलेश-राहुल सीट के पचड़े में फंसे मुजफ्फरनगर में हो गया 10 बटा 10 का प्‍लान
हाइलाइट्स सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जाट नेताओं से मुजफ्फरनगर में मुलाकात की. इंडिया गठबंधन में उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला नहीं तय हो पा रहा है. लखनऊः उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. हालांकि इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. एक तरफ जहां कांग्रेस अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने वर्चस्व वाली सीटों पर किसी तरह का बंटवारा नहीं चाहती है. लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चाल चल दी है. बीजेपी इन सभी 10 सीटों पर जीत के लिए लगातार प्लानिंग कर रही है, जिसका हिस्सा रहा मुजफ्फरनगर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दौरा. मुजफ्फरनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेताओं से भी मुलाकात की है. मीरापुर सीट आरएलडी के खाते में है. ऐसे में इस सीट पर जाट नेताओं से मुलाकात कर पश्चिमी यूपी में बीजेपी अपना गठबंधन और मजबूत कर रही है. जाट लैंड के लिए प्लानिंग भूपेंद्र चौधरी के साथ योगी सरकार के मंत्री और आरएलडी के विधायक अनिल कुमार भी सोमवार को बैठक में मौजूद रहे. मीरापुर विधानसभा सीट पहले से ही आरएलडी के खाते में रहा है. ऐसे में उसकी मजबूती साफ दिख रही है. मुजफ्फरनगर के अलावा मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है. कयास लगाया जा रहा है कि यह भी सीट रालोद के खाते में जा सकती है. क्योंकि वेस्ट यूपी में जाटों को साधने की कोशिश है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट इस सीट पर काफी लंबे समय से मुस्लिम प्रत्याशी जीत रहा है तो इस बात की भी उम्मीद है कि शायद एनडीए गठबंधन किसी मुस्लिम उम्मीदवार को उतार सकता है. क्योंकि रामपुर के स्वार सीट पर एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था, जिन्होंने जीत हासिल की थी. स्वार विधानसभा से आजम खान के बेटे विधायक थे. लेकिन उनकी सदस्यता चली गई थी. कुंदरकी सीट वहां के सपा विधायक जिया उर रहमान के सांसद बनने से खाली हुई है. इंडिया गठबंधन में फंस गया पेंच बता दें कि सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस 10 में से 5 सीटों की मांग कर रही है और सपा केवल 2 से 3 सीट देना चाहती है. ऐसे में अभी तक सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है. वहीं बीजेपी अपने फूलप्रूफ प्लान के साथ 10 विधानसभा सीटों पर उतर रही है. गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी शांति से होता हुआ नजर आ रहा है. सीएम योगी इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं और प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर विवाद हुआ तो बीजेपी के लिए जीत की राह आसान हो सकती है. Tags: Akhilesh yadav, Rahul gandhi, UP newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed