मध्य प्रदेश: सुरक्षा गार्ड ने ही चुराए थे बैंक से 21 लाख नगदी समेत किया पुलिस थाने में सरेंडर
मध्य प्रदेश: सुरक्षा गार्ड ने ही चुराए थे बैंक से 21 लाख नगदी समेत किया पुलिस थाने में सरेंडर
KHARGONE NEWS: खरगोन जिले के घुघरियाखेड़ी में जिला सहकारी बैंक की शाखा से 21 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी होने के मामले का पटाक्षेप हो गया है. चोरी के मामले में प्रथम दृष्टया बैंक मैनेजर व अन्य को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि लाखों रुपये की चोरी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने ही की थी.
हाइलाइट्सपुलिस पड़ताल कर रही है कि चोरी में बैंक कर्मचारियों की भी लापरवाही है या नहींआरोपी के पास से जब्त की गई राशि गिनने के लिये नोट गिनने की मशीन को थाने में लानी पड़ी
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के घुघरियाखेडी में जिला सहकारी बैंक की शाखा से 21 लाख 26 हजार 999 रुपये की चोरी के मामले में बैंक के ही सुरक्षा गार्ड ने आत्मसमर्पण किया है. बैंक का सुरक्षा गार्ड अंतिम पाटीदार ही चोरी का आरोपी निकाला. खास बात यह है की सुरक्षा गार्ड ने चोरी की गई पूरी राशि के साथ खुद सुरक्षा गार्ड ने संबंधित गोगावां थाने में आत्म समर्पण किया है. बैंक से धन राशि चोरी होने के बाद खरगोन पुलिस ने ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य जिलों की पुलिस के सहयोग सख्ती बनाई. इसके चलते आरोपी गार्ड परिजनों के साथ थाने पहुंच गया.
गोगांवा पुलिस अब आरोपी गार्ड से पूछताछ कर रही है. गत 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात को बैंक का लॉकर तोड़कर सुरक्षा गार्ड ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एक नवम्बर को गोगांवा पुलिस थाने में घुघरियाखेड़ी जिला सहकारी बैंक की शाखा से मुख्य द्वार का ताला टूटे बिना अन्दर लॉकर से बड़ी चोरी होने की शिकायत हुई थी. सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह खुद घुघरियाखेड़ी पहुंचे.
जब्त नोट गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी
चोरी की घटना के बाद प्रारम्भिक लापरवाही के चलते जिला सहकारी बैंक के प्रशासक ने घुघरियाखेड़ी बैंक के शाखा मैनेजर त्रिलोक सिंह भाटिया सहित एकाउंटेंट और पासिंग अधिकारी तीनों को निलंबित कर दिया था. पिछले चार दिनों से आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इतना शिकंजा कस दिया था कि परिवार वालों की मदद से अब आरोपी सुरक्षा गार्ड खुद थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त राशि गिनने के लिये नोट गिनने की मशीन को थाने में लानी पड़ी.
परिवारवाले आरोपी को थाने लेकर पहुंचे
अब आरोपी ने जुर्म कबूल कर खुद ही चोरी करने की बात स्वीकार की है. एसपी धर्मवीर सिंह से ने बताया की पुलिस के शिकंजे के बाद परिवारवाले ही आरोपी गार्ड को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर चोरी की राशि जब्त कर ली है. आरोपी को रिमांड पर लेकर अब पुलिस पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी भी विवेचना की जा रही है कि बैंक के सहयोगी कर्मचारी की भी इसमें लापरवाही है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 18:26 IST