Bharat Jodo Yatra : एमपी की गड्ढेदार सड़कों से गुजरा राहुल का काफिलाकांग्रेस ने शिवराज से पूछा-क्या ऐसी हैं अमेरिका की सड़कें!

Bharat Jodo Yatra in MP. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. इस दौरान जब तीसरे दिन यात्रा खरगोन के भानभरड पहुंची. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर खंडवा और अब खरगोन जिले में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिले हैं. उन्होंने यहां की सड़कें देखकर खतरा महसूस किया. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि करीब 17 वर्षों से प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान वॉशिंगटन जैसी सड़कों का दावा करते हैं. लेकिन यहां की सड़कें देखकर उन्होंने खतरा महसूस किया.

Bharat Jodo Yatra : एमपी की गड्ढेदार सड़कों से गुजरा राहुल का काफिलाकांग्रेस ने शिवराज से पूछा-क्या ऐसी हैं अमेरिका की सड़कें!
खरगोन. भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज तीसरा दिन था. आज यात्रा खरगोन जिले में है. यहां उसका सामना गड्ढेदार सड़कों से हुआ. यात्रा हिचकोले लेते हुए आगे बढ़ी. जाहिर है यात्रा में सड़क भी मुद्दा बन गयी. कांग्रेस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का वो बयान याद आ गया जिसमें उन्होंने कहा था एमपी की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं. कांग्रेस नेताओं ने पूछा क्या वॉशिंगटन की सड़कें ऐसी हैं. यात्रा में साथ चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने संवाददाताओं से चर्चा की. जयराम रमेश ने कहा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा और अब खरगोन जिले में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिले हैं. सड़कों की खराब हालात के चलते उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. क्या वाशिंगटन की सड़कें ऐसी हैं आपके शहर से (खरगोन) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब खरगोन भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Madhya Pradesh में Indore Ahmedabad Road पर बस ट्रक के बीच हुई टक्कर, 25 यात्री हुए घायल | MP News Gwalior में BJP पार्षद Shailu Kushwaha की हुई हत्या, शुरूआती जांच में बताई जा रही पुरानी रंजिश सुविधा के लिए लगाई लिफ्ट बनी शो-पीस, मरीज व परिजन हो रहे हैं परेशान Ram के ननिहाल में बनी रामबाण औषधी, दुनिया भर में हो रही चर्चा | Chattisgarh News | MP News | Raipur शुक्र तारे के उदय के साथ इस साल खूब बजेगी शहनाईयां, जानिए आगामी एक साल तक विवाह के कितने हैं मुहूर्त Weather News: ठंड की चपेट में महाकौशल, और लुढ़केगा पारा! जबलपुर आ रहे हैं तो जान लीजिए पारे की चाल चेहरे पर उगे लंबे बालों की वजह से कभी डरते थे लोग, आज है दुनियाभर में फेमस यूट्यूबर, See Video Chhattisgarh के Kondagaon में कुएं के पानी में आ रहा उबाल, लोग है हैरान Chhattisgarh News | MP News दोबारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची रवीना टंडन, ट्वीट किया-वापस वहां जहां मेरा दिल है... Satpura Tiger Reserve के मढ़ई का खास नजारा, टाइगर ने बाइक को लिया कब्जे में | Latest News | News 18 मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब खरगोन भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद जयराम रमेश ने कहा करीब 17 वर्षों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में वाशिंगटन जैसी सड़कों के होने के बड़े बड़े दावे करते रहे हैं, लेकिन यहां की सड़कें देखकर उन्होंने खतरा महसूस किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अपने बचे कार्यकाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़कों को बेहतर कर सकेंगे. उन्होंने कहा सड़कें जरूर खराब हैं, लेकिन यहां भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पांस मिला है. भारत जोड़ो यात्रा दरअसल कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करने वालों के लिए संजीवनी का काम कर रही है, इससे कांग्रेस संगठन और युवाओं में नई उमंग और जोश का प्रसार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का चुनाव पर क्या असर होता है यह अलग बात है. उन्होंने कहा चुनाव के लिए संगठन को और मजबूत करने, एकजुटता और अनुशासन की आवश्यकता है. कन्हैया कुमार ने ये बयान दिया  भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा यह यात्रा उत्सव से महोत्सव में बदल चुकी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने उद्देश्य में  कामयाब हो रही है. भाजपा राहुल गांधी की टी शर्ट, जूते के बाद अब दाढ़ी पर हमला कर रही है.उन्होंने मध्यप्रदेश की गढ्ढेदार सड़कों पर सवाल उठाए. कन्हैया कुमार ने कहा ये सड़क वॉशिंगटन जैसी नहीं हैं. मैं वाशिंगटन नहीं गया लेकिन शिवराज सिंह का बयान मुझे जरूर  याद आ रहा है. सीपीआई से कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कन्हैया का जबाव कन्हैया कुमार ने अपने वामपंथ से कांग्रेस में शामिल होने और दोनों में फर्क पूछने पर कहा दोनों में कोई फर्क नहीं है. वे पहले भी वे नेहरू को मानते थे और अब वह नेहरू की पार्टी में शामिल हैं. प्रियंका वाड्रा के पुत्र रेहान के यात्रा में शामिल होने को लेकर उनकी पार्टी में लांचिंग संबंधित प्रश्न पर कन्हैया कुमार ने कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति के राजनीतिक कैरियर के लिए आयोजित नहीं हुई है. इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक भी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul Gandhi, Jairam ramesh, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News UpdatesFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 18:23 IST