एमपी की सबसे बड़ी बैंक डकैती : मण्णपुरम के गहनों में लगा था जीपीएस ऐसे पकड़ में आए डकैत

Mannapuram Bank Robbery : यह सभी कुख्यात बदमाश बिहार के एक शातिर गैंग के सदस्य हैं. सभी आरोपी सुबोध सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं. पकड़े गए आरोपी शुभम तिवारी और अंकुश साहू ने बताया कि उनके अन्य 4 साथी अखिलेश उर्फ विकास,अर्जुन उर्फ पीयूष, मिथिलेश उर्फ धर्मेंद्र और अमित उर्फ विक्कू ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग देशभर में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है और अपुष्ट जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 किलो सोना यह गैंग चुरा चुकी है.

एमपी की सबसे बड़ी बैंक डकैती : मण्णपुरम के गहनों में लगा था जीपीएस ऐसे पकड़ में आए डकैत
जबलपुर. एमपी के सबसे बड़े डकैती कांड कटनी जिले में मण्णपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की घटना की नयी परतें खुल रही हैं. इस मामले में पकड़े गए दोनों ही आरोपी नए-नए राज उगल रहे हैं. जो गहने चुराए गए थे उसमें लगे जीपीएस से इन आरोपियों की लोकेशन का पता चला था और उसी के सहारे पुलिस इन तक पहुंची. अभी इनके चार साथी फरार हैं. पुलिस तीन राज्यों में आरोपियों की तलाश कर रही है. जबलपुर रेंज के डीआईजी एसपीएस परिहार ने बताया कि 26 नवंबर 2011 को हुई डकैती के मामले में आरोपी तकरीबन 50 दिन से रैकी कर रहे थे. उसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. खास बात यह है कि जिस गैंग से यह आरोपी आते हैं उसने देश भर में तकरीबन 300 किलो सोना अब तक चोरी किया है. 2 आरोपी हाथ लगे बाकी फरार आपके शहर से (जबलपुर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद MP : इलेक्शन में सिलेक्शन के लिए माननीय बहा रहे हैं पसीना, कहीं दौड़ तो कहीं जिम में कसरत Top Headlines : Aftab का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, देखिए बड़ी खबरें । Shraddha Murder Case । Hindi News रतलाम में लगा रोजगार मेला, 11 कंपनियों में चयनित हुए 82 युवा, जानें डिटेल Gwalior: निहारिका और प्रियांक का श्रीलंका में दिखा दम, कराटे चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल पर किया कब्‍जा MP News : फिर सुर्खियों में आई ‘The Kashmir Files’, क्या बोले Anupam Kher ?। Nadav Lapid । IFFI Shocking : बिजली कर्मचारी ने दोस्त को भेजी मौत की सेल्फी, फिर कर ली आत्महत्या Bharat Jodo Yatra News : Rahul Gandhi की Yatra पहुंची Ujjain, आज Baba Mahakal करेंगे दर्शन। MP News Ujjain News : Baba Mahakal की नगरी में झूम उठे Rahul Gandhi, बच्चों के साथ किया गरबा। MP Latest News Sakari Naukri 2022: 10वीं पास के लिए जेल प्रहरी और वन रक्षक की नौकरी पाने का शानदार मौका, निकली है 2000 से अधिक वैकेंसी पहले प्रधानमंत्री नेहरू भी हुए थे राजा रसगुल्ला के मुरीद, जानें कहां मिलती है मिठाई मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद कटनी जिले के बरगवां स्थित मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में हुई डकैती की वारदात ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी थी. यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी गोल्ड डकैती भी कही जा रही है. बिहार से आए बदमाशों ने दिनदहाड़े इस बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अभी भी चोरी की गई सोने की ज्वैलरी और नकदी बरामद नहीं हो पाई है. पुलिस ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पटना बिहार के रहने वाले शुभम तिवारी और बक्सर बिहार के रहने वाले अंकुश साहू से कई राज उगलवाए हैं. ग्राहक बनकर 50 दिन तक रैकी जबलपुर रेंज के डीआईजी ने बताया कि आरोपियों ने डकैती डालने से पहले खुद ग्राहक बनकर लगातार रैकी की थी. वह 50 दिन पूर्व ही कटनी के पास एक किराए के मकान पर रह रहे थे जो फर्जी आईडी लेकर अनुबंधित किया गया था. ना केवल बैंक की रैकी की गई बल्कि किस रास्ते से भागना है बदमाश इसकी भी लगातार रैकी कर रहे थे. आरोपी जबलपुर, डिंडोरी ,मंडला ,निवास तक अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे थे. भागने के लिए रास्ते की पूरी जानकारी जुटाई थी. ये भी पढ़ें-कर न चुकाने वाले हजारों उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्क होगी, जबलपुर नगर निगम ने की तैयारी पहले हुलिया बदला फिर नंबर प्लेट आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम देने की पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी. 6 में से दो आरोपियों ने बघताजी में फर्जी आईडी के आधार पर एक मकान किराये पर लिया था. जबकि अन्य आरोपियों ने स्लीमनाबाद में फर्जी आईडी पर एक किराए का मकान ले रखा था. जब वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हुए तो उसके बाद बघराजी स्थित किराए के मकान पर पहुंचे थे. वहां पहले उन्होंने अपना हुलिया बदला और फिर बाइक की नंबर प्लेट बदलकर रफूचक्कर हो गए. गहनों में लगे जीपीएस ट्रैकर ने पकड़वाया इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी सोने के आभूषणों में लगा जीपीएस ट्रैकर था जिसके दम पर पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी कुंडम के रास्ते  निवास होते हुए फरार होना चाह रहे हैं. इसलिए पहले से ही निवास पुलिस सतर्क थी. दो बाइक पर सवार आरोपी वहीं से निकले लेकिन पुलिस सिर्फ दो को ही पकड़ पायी बाकी सारे भाग निकले. बिहारी गैंग ने 300 किलो सोना चुराया एक और खास बात जो पुलिस के हाथ लगी है वह बताती है कि यह सभी कुख्यात बदमाश बिहार के एक शातिर गैंग के सदस्य हैं. सभी आरोपी सुबोध सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं. पकड़े गए आरोपी शुभम तिवारी और अंकुश साहू ने बताया कि उनके अन्य 4 साथी अखिलेश उर्फ विकास,अर्जुन उर्फ पीयूष, मिथिलेश उर्फ धर्मेंद्र और अमित उर्फ विक्कू ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग देशभर में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है और अपुष्ट जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 किलो सोना यह गैंग  चुरा चुकी है. गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम फिलहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 30 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा है. राजस्थान, बिहार समेत छत्तीसगढ़ राज्य में अलर्ट रखा गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी इन राज्यों में हो सकते हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार इन तीन राज्यों की पुलिस से मदद मांग रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bank Robbery, Jabalpur news, Jabalpur PoliceFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 18:57 IST