जबलपुर में जल्दी में दिखा विकास! रास्ते में खड़े ट्रक को हटाये बिना कर दिया सड़क निर्माण

अधारताल चौराहे से आगे पेट्रोल पंप से पंचमठा मंदिर तक सड़क को बनाने की ठेकेदार विनय यादव को इतनी जल्दी थी कि उसने सड़क के किनारे खड़े डंपर (टिप्पर ट्रक) को हटाने की जहमत न लेते हुए उसकी साइड से सड़क बना दी. उसने ट्रक को सड़क पर वैसे ही खड़ा रहने दिया. कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के मद से 45.82 लाख रुपये की लागत से यहां सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था

जबलपुर में जल्दी में दिखा विकास! रास्ते में खड़े ट्रक को हटाये बिना कर दिया सड़क निर्माण
अभिषेक त्रिपाठी जबलपुर. एमपी अजब है.. एमपी गजब है, आपने ये जुमला कई बार सुना होगा. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार ने अपनी हरकत से इसको सच साबित किया है. शहर के दीवान आधार सिंह वार्ड में नवनिर्मित एक सड़क चर्चा का विषय है. ठेकेदार विनय यादव ने सड़क बना कर इसके एक हिस्से को यूं ही छोड़ दिया है. कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के मद से जवाहर नगर अधारताल में 45.82 लाख रुपये की लागत से ‘पेट्रोल पंप से पंचमठा मंदिर’ के बीच इस सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था. अधारताल चौराहे से आगे पेट्रोल पंप से पंचमठा मंदिर तक सड़क को बनाने की ठेकेदार विनय यादव को इतनी जल्दी थी कि उसने सड़क के किनारे खड़े डंपर (टिप्पर ट्रक) को हटाने की जहमत न लेते हुए उसकी साइड से सड़क बना दी. उसने ट्रक को सड़क पर वैसे ही खड़ा रहने दिया. मिली जानकारी के अनुसार आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाना का संचालन होता था. पुलिस के द्वारा जब्त किए गए छोटे-बड़े वाहनों को थाना के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है. वर्तमान में पुलिस का थाना वहां से हट गया है, लेकिन उसके द्वारा जब्त किए गए वाहन अभी भी वहां खड़े हैं. वहीं, सड़क को बनाने वाले ठेकेदार विनय यादव का कहना है कि उसने पुलिस विभाग और अधारताल थाना प्रभारी को कई बार सड़क से ट्रक हटाने का आवेदन दिया, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई. कई बार कहने के बाद भी जब ट्रक वहां से नहीं हटा, तो नगर निगम के संभागीय अधिकारी आलोक शुक्ला की जानकारी में सड़क निर्माण किया गया. जैसे ही ट्रक हटेगा, सड़क के छूट गए हिस्से को बना दिया जाएगा. बहरहाल, ठेकेदार की करतूत सामने आने पर शहरवासी चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि जब विकास जल्दी में होता है तो रास्ते में यदि कोई रुकावट आ जाए, तो उसके लिए विकास रुकना नहीं चाहता है, बल्कि बाइपास कर के आगे निकल जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jabalpur news, Mp newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 19:19 IST