न बंगाल न हिमाचल लिटमस टेस्ट में मुरझाया कमल! क्या कहता है उपचुनाव रिजल्ट
न बंगाल न हिमाचल लिटमस टेस्ट में मुरझाया कमल! क्या कहता है उपचुनाव रिजल्ट
By Election Result: लोकसभा चुनाव के ठीक बाद विधानसभा उपचुनाव जिसे NDA सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, उसमें पूरी तरह से फेल हो चुकी है. 13 सीटों में से लगभग 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव में NDA की सरकार लगातार तीसरी बार बनी. लेकिन इस बार मोदी सरकार का चार्म खत्म होता दिखा. भले ही सरकार तो बन गई लेकिन विपक्ष मजबूत होकर उभरा. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद विधानसभा उपचुनाव जिसे NDA सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, उसमें पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
बता दें कि सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. 13 सीटों में से लगभग 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो चुकी है. ऐसे में विपक्ष और मजूबत हो गया है. माना जा रहा है कि इस जीत से विपक्ष को बूस्टर डोज मिलेगा.
पढ़ें- By Election Result LIVE: राहुल गांधी का जोश हाई! इंडिया गठबंधन का उपचुनाव में जलवा, CM सुक्खु के हाथ भी सफलता
जीत के क्या मायने?
लोकसभा में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था. चाहे वह बंगाल हो यूपी हो या फिर महाराष्ट्र, विपक्ष पहले से मजबूत बनकर उभरी. इसकी झलक लोकसभा के पहले सत्र में ही देखने को मिला. विपक्ष के मजबूत होने के कारण लोकसभा में खूब हंगामा भी हुआ. खुद विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. वह लोकसभा में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह से सीधे भिड़ गए. ऐसे में यह उपचुनाव में जीत उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी. इसकी झलक हमें आगे देखने को भी मिलेगी.
कौन कहां से जीता?
-पंजाब (जालंधर पश्चिम सीट): आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (विजेता) – भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल (हारे) – अंतर 37,325 वोट.
-हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर सीट पर भाजपा को जीत मिली है. नालागढ़ और देहरा में कांग्रेस जीती है.
-उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने परंपरा का निर्माण करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 449 मतों से पराजित कर दिया. वहीं बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
-बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जीत गए हैं। बीजेपी के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं.
-मध्य प्रदेश में BJP आगे चल रही है. लगभग अमरवाड़ा में BJP की जीत तय मानी जा रही है.
-पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर TMC की जीत हुई है.
Tags: Assembly by election, PM Modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed