खरबूजा की खेती है मुनाफे का सौदा बंपर हो रही आमदनी
लोकल 18 को नरेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में खरबूजा की खेती जब से शुरू की है. तब से एक महीने में ही पचास से सत्तर हजार रुपए की कमाई हो रही है. उनके पास एक बीघा खेत है. उसी में नगदी वाली फसलों से वह कमाई कर लेते हैं.
