कॉलेज कर रहा इंतजार आ ही नहीं रहे छात्र! BA BSc में सीटें 1140 आवेदन 220
कॉलेज कर रहा इंतजार आ ही नहीं रहे छात्र! BA BSc में सीटें 1140 आवेदन 220
यूपी के मुरादाबाद में छात्र-छात्राओं की व्यावसायिक विषयों में रुचि बढ़ने से पारंपरिक कोर्स की स्थिति बिगड़ रही है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि महानगर के कॉलेजों में खाली सीटों पर पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं. गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज में अलग-अलग विषयों की 1140 सीटें हैं, लेकिन एडमिशन के लिए छात्र आ ही नहीं रहे.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है, इसकी एक झलक आपको मुरादाबाद में देखने को मिल सकती है. जनपद के कॉलेजों में स्नातक की कक्षा में सीटें खाली हैं, लेकिन विद्यार्थी आ ही नहीं रहे. जी हां, शिक्षा को लेकर डरा देने वाली यह हकीकत, आपको हैरान कर सकती है. वोकेशनल कोर्स में रुचि बढ़ने से मुरादाबाद के कॉलेजों में स्नातक की कक्षाओं में छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे. कॉलेजों छात्रों का इंतजार कर रहे, लेकिन बेहद कम छात्र नामांकन के लिए आ रहे हैं.
यह हम नहीं कह रहे, बल्कि शहर के कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं के लिए अभी तक जो रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं, उनकी संख्या इसकी गवाही दे रही है. उदाहरण के तौर पर शहर के गोकुलदास गर्ल्स महाविद्यालय की स्थिति देखें, तो यहां बीए, बीएससी बायो और बीकॉम में कुल 1140 सीटें उपलब्ध हैं. मगर अभी तक सभी विषयों में कुल 220 पंजीकरण हुए हैं. मजबूर होकर इन कॉलेजों में पंजीकरण की तारीख बढ़ानी पड़ी है, ताकि जो छात्र अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं या अब भी कराना चाहते हैं, तो वे फॉर्म भर सकें.
आपको बता दें कि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए पंजीकरण 10 मई से शुरू कर दिया था. इस वर्ष 12वीं में 35 हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. लेकिन ये विद्यार्थी कॉलेजों में पंजीकरण के लिए आ ही नहीं रहे हैं. हालत इतने खराब हो चले हैं कि हिंदू कॉलेज, दयानंद, एमएच कॉलेज और केजीके कालेज में अधिकांश विषयों में पंजीकरण काफी कम हुए हैं. अब पंजीकरण तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने लोकल18 को बताया कि व्यावसायिक विषयों में युवाओं की रुचि बढ़ी है. विद्यार्थियों को जहां पढ़ाई के लिए बेहतर विकल्प मिल रहा है, वहां जाना चाहिए. केजीके कॉलेज में छात्र छात्राओं को सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
Tags: College education, Local18, Moradabad News, UP education department, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed