नोएडा में है त्रि-सेवा स्मारक 15 अगस्त के मौके पर वीरों को पुष्पांजलि अर्पित
नोएडा में है त्रि-सेवा स्मारक 15 अगस्त के मौके पर वीरों को पुष्पांजलि अर्पित
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा के त्रि-सेवा स्मारक में 42 वीर शहीदों को दी जाएगी. ऐसा स्मारक आपको नोएडा के अलावा पूरे भारत में देखने के लिए नहीं मिलेगा.
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा सेक्टर 29 में देश का पहला एकमात्र त्रि- सेवा स्मारक है. जहां 15 अगस्त यानी आज एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. पहली बार रिटायर्ड कर्नल जीएल बख्शी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इतना ही नही इस कार्यक्रम के दौरान जिले के दिग्गज परिवार उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देगें.
42 वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित
इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सुबह 11:00 बजे मनाया जाएगा. दरअसल स्मारक का शानदार माहौल और सौहार्द को बरकरार रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर के दिग्गज और आम आदमी अपने 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह हमारे देश का एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक है, जिसे 13 अप्रैल 2002 को तत्काल तीन सेना प्रमुखों द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था.
देश का पहला त्रि-सेवा स्मारक
शहीद स्मारक, सेक्टर 29 आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने नोएडा में है. आपको बता दें कि संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी (सेवानिवृत्त) समाधि स्थल पर पहली पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 42 शहीदों के परिवारों, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह और कार्यकारिणी सदस्य पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर भी हुआ था आयोजन
बता दें कि इस स्मारक पर गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शानदार नजारा दिखा था. देश से जुड़े हर खास मौके पर त्रि-सेवा स्मारक का नजारा देखने वाला होता है. 15 अगस्त के मौके पर भी इस स्मारक का माहौल देखने लायक है. इस जगह को देखने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 29 जाना होगा.
Tags: Independence day, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed