ग्रेटर नोएडा के इन 15 गांवों में फ्री में लगेंगे सीवर कनेक्शन ऐसे उठाएं लाभ
ग्रेटर नोएडा के इन 15 गांवों में फ्री में लगेंगे सीवर कनेक्शन ऐसे उठाएं लाभ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण शिविर में जाकर सीवर का कनेक्शन आसानी से ले सकते हैं. उन्होंने गांव की स्वच्छता के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 15 गांव के लोगों को मुफ्त में सीवर कनेक्शन लगवाने का मौका मिल रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जो 7 जून से शुरू हो गया है और 30 जून तक चलेगा. ग्रेटर नोएडा के गांवों को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने सीवर कनेक्शन के लिए मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं.
इस आयोजन को लेकर जल-सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 7 जून से 15 गांवो में शिविर लगाया गया है. यह शिविर का आयोजन 30 जून तक चलेगा.
इन 15 गांवों में लगा है शिविर
महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि अजायबपुर, हजरतपुर, इमलिया, घोड़ी बछेड़ा खैरपुर गुर्जर, लाडपुरा गंगोला, थापखेड़ा, मकोड़ा, रिठोरी, डाबरा, मायचा, चौगानपुर, तुस्याना गांव में शिविर लगा है. इन गांव में प्राथमिक विद्यालय और बारात घर में यह शिविर लगे हैं. विद्यालय और बारात घर में आकर आवेदक अपना आधार कार्ड और अपना फोटो के साथ आवेदन कर सकता है.
इन्हें कैसे मिलेगा फायदा
जल सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि अगर किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो कुछ फोन नंबर दिए जा रहे हैं. इन नंबरों पर आवेदक संपर्क कर सकता है.
7827104579 यह नंबर सहायक प्रबंधक पीपी मिश्रा का है, इन्हें किसी भी असुविधा के लिए संपर्क कर सकते हैं. 9810 48 0863 यह नंबर प्रबंधक शुभांगी तिवारी का है. 7000881709 यह नंबर प्रबंधक कनुप्रिया श्रीवास्तव का है. 8874343300 यह नंबर वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार का है. किसी भी समस्या पर इन मोबाइल नंबरों पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण शिविर में जाकर सीवर का कनेक्शन आसानी से ले सकते हैं. उन्होंने गांव की स्वच्छता के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed