यूपी में यहां घर से पोलिंग बूथ तक फ्री में मिलेगी एंबुलेंस
यूपी में यहां घर से पोलिंग बूथ तक फ्री में मिलेगी एंबुलेंस
ऑल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिसोदिया ने बताया कि आगरा में चुनाव से कोई बुजुर्ग और बीमार वंचित न रह जाए, इसको लेकर संस्थान ने फैसला लिया है कि, ऐसे सभी लोगों को घर से ले जाकर वोट डलवाकर घर छोड़ा जाएगा.
हरिकांत शर्मा /आगराः आगरा में तीसरे चरण में यानि आज मतदान हो रहा है. इस लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में वोट डालने से कोई भी व्यक्ति ना रह जाए. इसके लिए यूपी एम्बुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बड़ा कदम उठाया है. ऐसे लोग जो बीमार हैं या फिर बुजुर्ग हैं और किसी वजह से वह पोलिंग बूथ पर वोट डालने जाने में असमर्थ हैं. ऐसे सभी लोगों के लिए निशुल्क घर से पोलिंग बूथ तक एंबुलेंस की व्यवस्था की है, जो आपके घर से ले जाएगी और वोट देने के बाद आपको पुन घर वापस छोड़ेगी.
लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई करे भागीदारी
ऑल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिसोदिया ने बताया कि आगरा में चुनाव से कोई बुजुर्ग और बीमार वंचित न रह जाए, इसको लेकर संस्थान ने फैसला लिया है कि, ऐसे सभी लोगों को घर से ले जाकर वोट डलवाकर घर छोड़ा जाएगा. ऐसे में उनके लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है.
इन नंबरों पर दें सूचना घर लेने आएगी एम्बुलेंस
प्रदेश कोषाध्यक्ष ताराचंद राठौर ने बताया कि सिर्फ आपको 7 मई को चुनाव वाले दिन इन दिए गए नंबरों पर फोन करना है. हमारी एंबुलेंस आपके दिए गए पते पर पहुंचेगी और वहां से आपको वोट डलवाने ले जाएगी और पुनः आपको सुरक्षित घर छोड़ेगी. इस काम में जिला अध्यक्ष कृष्णवीर सिकरवार तेज सिंह यादव नेत्रपाल यादव लगे जुटे हुए हैं.
इन दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप कॉल करें.
7983069298
9997434998
9719608080
7060908761
9897228269
चुनावों में यह है प्रशासन की व्यवस्था
मतदान 7 मई को प्रातः 7 से शाम छह बजे तक होगा. मतदान के लिए 3695 बूथ बनाए गए हैं. 18 हजार कर्मचारी मतदान कराएंगे. जिले में कुल 35.51 लाख वोटर हैं. 44 थानों में 133 क्लस्टर मोबाइल रहेंगी. अर्धसैनिक बल की फोर्स और पुलिस की 1-1 क्यूआरटी (क्विक रेसपॉन्स टीम) हर थाना क्षेत्र में रहेगी . 424 क्रिटिकल बूथों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे . 424 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में 960 बूथ हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed