अब खरपतवारों की खैर नहीं! 1 हेक्टेयर खेत में सिर्फ 1L डालें ये दवा
अब खरपतवारों की खैर नहीं! 1 हेक्टेयर खेत में सिर्फ 1L डालें ये दवा
खाली पड़े खेत, मेड़ और सिंचाई नाली में उगने वाले खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है. खरपतवारों की वजह से कीट ज्यादा पनपते हैं, क्योंकि खरपतवारों में कीटों को संरक्षण मिलता है. खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किसान तमाम तरीके की उपाय करते हैं, लेकिन ये खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती हैं. इन खरपतवारों को नष्ट करते समय किसानों को कुछ सावधानियां रखने की जरूरत है. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह)