50 साल कैद में थी हथिनी फूलकली नए जीवन के 12 साल पूरे
50 साल कैद में थी हथिनी फूलकली नए जीवन के 12 साल पूरे
Elephant Phulkali: आगरा वाइल्डलाइफ एसओएस ने बताया कि हथिनी फूलकली से उत्तर प्रदेश की सड़कों पर भीख मंगवाई थी. वन विभाग ने 2012 में उसे बचाया और हाथी संरक्षण केंद्र में लाया. जहां वह एम्मा और माया हथिनियों के साथ दैनिक सैर पर जाती हैं... आइये जानते हैं हथिनी के बारे में..