MP कांग्रेस की बड़ी बैठक : कमलनाथ की दो टूक-जो काम नहीं कर पा रहे वो पद छोड़ दें

MP Congress Meeting : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी सवा साल का समय बाकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी bjp के मुकाबले खुद को मजबूत बनाने के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुटी है. पार्टी की कोशिश है कि अगले 11 महीने में शिवराज सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस खुद को मजबूत कर सके और यही कारण है कि अब पार्टी सीधे जनता से संपर्क बनाने के लिए सड़कों पर दिखाई देगी. 2018 के चुनाव परिणाम से कमलनाथ उम्मीद से भरे हुए हैं. वो संगठन और बूथ की मजबूत पर बार बार जोर दे रहे हैं.

MP कांग्रेस की बड़ी बैठक : कमलनाथ की दो टूक-जो काम नहीं कर पा रहे वो पद छोड़ दें
 भोपाल. कांग्रेस ने मिशन 2023 पर अब तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आज पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई. उन्होंने विधायकों को जनता से सीधा संपर्क बनाने के निर्देश दिए. कमलनाथ ने अगले 11 महीने की अग्नि परीक्षा के लिए नेताओं को तैयार रहने के लिए कहा. ऐसे नेताओं को पद छोड़ने की सलाह दी जो सक्षम नहीं हैं. कमलनाथ ने योग्य चेहरों को ही पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है. कमलनाथ ने एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले पर कहा  जिनके पास कई पद हैं, 4 -5 विधायक जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वहां नए जिलाध्यक्ष बनाए जाएंगे.  कमलनाथ ने पार्टी नेताओं को लक्ष्य बनाकर गांव गांव, बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने के लिए कहा है. बीजेपी के मुकाबले मजबूत बूथ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी सवा साल का समय बाकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी bjp के मुकाबले खुद को मजबूत बनाने के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुटी है. पार्टी की कोशिश है कि अगले 11 महीने में शिवराज सरकार के खिलाफ  महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस खुद को मजबूत कर सके और यही कारण है कि अब पार्टी सीधे जनता से संपर्क बनाने के लिए सड़कों पर दिखाई देगी. 2018 के चुनाव परिणाम से कमलनाथ उम्मीद से भरे हुए हैं. वो संगठन और बूथ की मजबूत पर बार बार जोर दे रहे हैं. बैठक से क्या होगा कांग्रेस की बैठक पर bjp ने निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस चुनाव से पहले बैठक करती है. 28  उपचुनाव पर भी बैठक हुई थी. उस के नतीजे सबने देखे हैं. खंडवा लोकसभा चुनाव में भी bjp को जीत मिली. हालांकि नरोत्तम मिश्रा 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे भूल गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh CongressFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 16:34 IST