दिल्‍ली सरकार का MBBS डॉक्‍टरों को ऑफर पैसा भी मिलेगा फिर भी भड़क गए डॉक्‍टर

दिल्‍ली सरकार ने मोहल्‍ला क्‍लीनिकों में डॉक्‍टरों की भर्ती करने के लिए वॉक इन इंटरव्‍यू शुरू करने का विज्ञापन दिया है. किसी भी उम्र का रजिस्‍टर्ड एमबीबीएस डॉक्‍टर आम आदमी मोहल्‍ला क्‍लीनिकों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि इस पर डॉक्‍टर खफा हो गए हैं.

दिल्‍ली सरकार का MBBS डॉक्‍टरों को ऑफर पैसा भी मिलेगा फिर भी भड़क गए डॉक्‍टर
दिल्‍ली के आम आदमी मोहल्‍ला क्‍लीनिकों में डॉक्‍टरों की भर्ती के लिए दिल्‍ली सरकार ने वॉक इन इंटरव्‍यू का विज्ञापन निकाला है. जो चर्चा का विषय बन गया है. हाल ही में मोहल्‍ला क्‍लीनिकों में खाली पड़े डॉक्‍टरों के पदों को भरने के लिए सरकार ने एमबीबीएस डॉक्‍टरों से आवेदन करने और हर बुधवार को सीधे इंटरव्‍यू के लिए आने का विज्ञापन दिया है. हालांकि इस विज्ञापन के सोशल मीडिया पर आते ही अजीब-अजीब प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं और कुछ डॉक्‍टर खफा भी हो गए हैं. आइए जानते हैं इसमें ऐसा क्‍या है.. दरअसल दिल्‍ली सरकार ने आम आदमी मोहल्‍ला क्‍लीनिकों के लिए डॉक्‍टरों की भर्ती के विज्ञापन को दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्‍स औरआधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया है. इस विज्ञापन में एमबीबीएस कर चुके डॉक्‍टरों को मोहल्‍ला क्‍लीनिकों में नौकरी ऑफर की गई है, साथ ही सभी क्राइटेरिया भी लिखे हैं. ये भी पढ़ें  ‘ब्‍लाउज खोलकर देख लो’…. प्रदीप मिश्रा के बाद वृंदावन के इस महामंडलेश्‍वर के बिगड़े बोल, मां सीता पर की टिप्‍पणी.. क्‍या-क्‍या है क्राइटेरिया? चीफ डिस्ट्रिक्‍ट मेडिकल ऑफिसर के दफ्तर की की ओर से योग्‍य डॉक्‍टरों से आम आदमी मोहल्‍ला क्‍लीनिक्‍स में काम करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें मिनिमम क्‍वालिफिकेशन एमबीबीएस और दिल्‍ली मेडिकल काउंसिल में रजिस्‍ट्रेशन को जरूरी योग्‍यता में शामिल किया गया है. हालांकि डॉक्‍टरों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है. फ्रेशर से लेकर रिटायर्ड डॉक्‍टर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आएं इंटरव्‍यू देने विज्ञापन में आगे बताया गया है कि हर बुधवार को हर जिले के सीडीएमओ ऑफिस पर दोपहर 2 बजे डॉक्‍टर इंटरव्‍यू के लिए आ सकते हैं. इस दौरान वे अपने साथ एमबीबीएस की डिग्री, दिल्‍ली मेडिकल काउंसिल रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी एंड एड्रेस प्रूफ और एक्‍सपीरिएंस सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा गया है. साथ ही बताया गया है कि चुने गए डॉक्‍टर को सीडीएमओ दफ्तर की ओर से शेड्यूल दिया जाएगा. इस बात पर भड़क गए डॉक्‍टर्स आम आदमी मोहल्‍ला क्‍लीनिक के लिए डॉक्‍टरों की भर्ती को लेकर बाकी चीजें तो ठीक हैं लेकिन वेतन के रूप में 40 रुपये प्रति मरीज पारिश्रमिक तय किया गया है. इसे लेकर डॉक्‍टर भड़क गए. कई डॉक्‍टरों ने सोशल मीडिया पर प्रति मरीज दिए जा रहे 40 रुपये के इस वेतन को मजदूरों को मिलने वाली रोजनदारी बताया तो किसी ने दिहाड़ी कहा. हालांकि ऐसी टिप्‍पणियों पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पारिश्रमिक कम नहीं है, क्‍लीनिकों में बैठने वाले लोकप्रिय डॉक्‍टर अभी भी महीने में अच्‍छी कमाई कर लेते हैं और इस वेतन पर काम करने वाले डॉक्‍टरों की कमी नहीं है. ये भी पढ़ें  बेखौफ दिल्‍ली सरकार, MCD और फायर सर्विस, हाईकोर्ट देता रहा तारीख पर तारीख…और राव कोचिंग में डूब गईं 3 जानें Tags: Aam aadmi party, Delhi Government, Delhi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed