भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे और नर्मदा में डुबकी भी लगाएंगे

Bharat Jodo Yatra : 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा पूरी की थी. उनकी ये धार्मिक के साथ राजनीतिक यात्रा भी थी. इस यात्रा के जरिए उन्होंने आम जनता से संपर्क कर उससे संवाद किया. साथ ही पूरे परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले इलाकों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा भी हुआ था. राहुल की ये यात्रा भी धर्म समाज के रास्ते राजनीति के लिए ही है और मंजिल 2023 का चुनाव है.

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे और नर्मदा में डुबकी भी लगाएंगे
भोपाल. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में 16 दिन रहेगी. पिछले कई चुनावों से सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश दे रही कांग्रेस की ये यात्रा इस बार राजनीतिक के साथ धार्मिक और सामाजिक भी होगी. राजनैतिक मकसद से यात्रा पर निकल रहे राहुल गांधी एमपी में नर्मदा स्नान भी करेंगे और महाकाल के दर्शन के लिए भी जाएंगे. उनका समाज के हर वर्ग से संवाद और संपर्क रहे इसका भी प्लान बनाया गया है. यात्रा जहां से भी गुजरेगी वहां के धार्मिक स्थलों और शहीद स्मारकों पर भी राहुल नमन करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. इस यात्रा में सामाजिक संवाद बनाने के साथ ही राजनीतिक और धार्मिक रंग भी देने की तैयारी है. वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर माथा टेकते हुए दिखाई देंगे. भारत जोड़ो यात्रा के लिए मध्य प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बताया कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर के दर्शन भी करेंगे और नर्मदा नदी में स्नान भी करेंगे. बिना नफे नुकसान की यात्रा रागिनी नायक ने कहा राहुल गांधी की यात्रा सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक होगी. उन्होंने नर्मदा नदी में स्नान की इच्छा जताई है. पूरी कांग्रेस पार्टी आस्थावान पार्टी है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को तपस्या बताया है. यात्रा के दौरान जो भी प्रमुख धार्मिक स्थल आएंगे वहां राहुल गांधी जाएंगे. राहुल गांधी शहीदों के स्मारक पर भी पहुंचेंगे. उनकी कोशिश यात्रा के दौरान हर वर्ग से संपर्क बनाने की है. रागिनी ने कहा राहुल गांधी की यात्रा को सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर बताना ठीक नहीं है. यदि राहुल गांधी की यात्रा सफल होती है और चुनाव में इसका फायदा भी होता है तो इसमें क्या बुराई है. लेकिन सच तो ये है कि भारत जोड़ो यात्रा बिना नफा नुकसान के लोगों से संवाद बनाने की यात्रा है. ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म : कूनो पालपुर में जल्द आ रहे हैं अफ्रीकी चीते,पीएम मोदी जन्मदिन पर देंगे गिफ्ट नर्मदा में स्नान, महाकाल के दर्शन राहुल गांधी की यात्रा ऐसे समय में मध्यप्रदेश में एंट्री करने वाली है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लगभग 1 साल का समय बाकी है. 16 दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा होते हुए निकलेंगे. वो महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे और नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा  नदी के प्रति आस्था का संदेश देंगे. 2018 का दोहराव 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा पूरी की थी. उनकी ये धार्मिक के साथ राजनीतिक यात्रा भी थी. इस यात्रा के जरिए उन्होंने आम जनता से संपर्क कर उससे संवाद किया. साथ ही पूरे परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले इलाकों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा भी हुआ था. राहुल की ये यात्रा भी धर्म समाज के रास्ते राजनीति के लिए ही है और मंजिल 2023 का चुनाव है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhopal latest news, Madhya Pradesh Congress, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 20:36 IST