अर्थव्यवस्था पर बोले पीएम मोदी- भारत ने 250 साल तक हुकूमत करने वाले देश को पीछे छोड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सही दिशा में जा रहा है. देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वैश्विक सराहना हो रही है. भारत के विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा, ‘‘ढाई सौ साल तक जो हम पर राज करके गए थे, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की अर्थव्यवस्था में आगे निकल गए हैं.’’

अर्थव्यवस्था पर बोले पीएम मोदी- भारत ने 250 साल तक हुकूमत करने वाले देश को पीछे छोड़ा
हाइलाइट्स चालू वित्त वर्ष की पहली पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही.फिलहाल 3.19 लाख करोड़ डॉलर की है यूके की जीसालाना आधार पर भी भारत के मुकाबले चीन रह सकता है पीछे. नई दिल्ली. ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बन गया है. इसी के साथ ब्रिटेन (Britain Economy) फिसलकर 6वें स्थान पर आ गया है. एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में 11वें क्रम पर थे, जबकि ब्रिटेन पांचवें नंबर पर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन को पछाड़कर भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खुशी विशेष है, क्योंकि देश ने उनको पीछे छोड़ा है, जिसने यहां 250 साल तक हुकूमत की. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत अपने शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सही दिशा में जा रहा है. देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वैश्विक सराहना हो रही है. भारत के विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा, ‘‘ढाई सौ साल तक जो हम पर राज करके गए थे, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की अर्थव्यवस्था में आगे निकल गए हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘छठे से पांचवें स्थान पर आने का जो आनंद होता है, उससे ज्यादा आनंद इसमें हुआ.’’ उन्होंने कहा कि छठे से पांचवें पर आते तो ‘‘थोड़ा आनंद’’ होता, लेकिन यह पांच ‘‘विशेष’ है, क्योंकि हमने उनको (ब्रिटेन को) पीछे छोड़ा है. Good News: ब्रिटेन से आगे निकला भारत, बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ज्ञात हो कि शुक्रवार को भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी ही उससे आगे हैं. एक दशक पहले तक भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मामले में 11वें पायदान पर था, जबकि ब्रिटेन पांचवें स्थान पर था. लेकिन अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड विस्तार होने से यह ब्रिटेन से आगे निकल गया और ब्रिटेन छठे पायदान पर खिसक गया है. हाल ही में भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों से मालूम चलता है कि भारत दुनिया में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था है. चालू वित्त वर्ष की पहली पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है. वहीं, सालाना आधार पर भी भारत की जीडीपी में उछाल आने की संभावनाएं हैं. पूरे साल के लिए इसे 7.5% से घटाकर 6.8% कर दिया गया है. सकल घरेलू उत्पाद की भविष्यवाणी को कम करने का कारण स्टैटिस्टिकल एडजेस्टमेंट को बताया गया है. हालांकि, वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ मोमेंटम में तेजी की उम्मीद जताई गई है. भारत की ग्रोथ के आगे चीन भी नहीं है पास भारत की ग्रोथ के आगे चीन आसपास भी नहीं है. अप्रैल-जून तिमाही की चीन की वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रही है. तमाम अनुमान बता रहे हैं कि सालाना आधार पर भी भारत के मुकाबले चीन पीछे रह सकता है. 3.19 लाख करोड़ डॉलर की है यूके की जीडीपी वहीं, ब्रिटेन की बात करें तो उसकी मुश्किलें आने वाले समय में और बढ़ सकती है. यूके की जीडीपी फिलहाल 3.19 लाख करोड़ डॉलर की है. 7 प्रतिशत की अनुमानित ग्रोथ के साथ भारत के इसी साल यूके को सालाना आधार पर भी पीछे छोड़ने की संभावना है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने बताया है कि भारत इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: GDP, GDP growth, India's GDP, Indian economy, Narendra modiFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 20:22 IST