अनोखा चोर: जैन मंदिर में चोरी के बाद वापस लौटाया सामान खत लिखकर कहा-गलती हो गई जानें सबकुछ

Madhya Pradesh crime news: मध्य प्रदेश के बालाघाट में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक चोरी ने पहले तो जैन मंदिर में चोरी कर ली लेकिन बाद में उसे इसका पछतावा हुआ. इस पर चोरी ने चोरी का सामान वापस लौटाकर खत लिखकर इसके लिए माफी भी मांगी.

अनोखा चोर: जैन मंदिर में चोरी के बाद वापस लौटाया सामान खत लिखकर कहा-गलती हो गई जानें सबकुछ
हाइलाइट्समध्य प्रदेश के बालाघाट का है मामलाचोर ने जैन मंदिर से चुराए थे चांदी के छत्रचोर ने पत्र में कहा कि इसके बाद उसे बहुत घाटा हो गया बालाघाट. कुछ चोरों के भी उसूल होते हैं. कुछ चोरों को चोरी की वारदात करने के बाद पश्चाताप (Remorse) भी होता है. सुनने में भले ही यह अटपटा लगे लेकिन यह सच है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले में सामने आया है. यहां एक चोर को मंदिर से चोरी करने के बाद इस कदर पश्चताप हुआ कि उसने चोरी का सामान वापस लौटा दिया. यही नहीं उसने चिट्ठी लिखकर यह भी कहा कि ‘गलती से चोरी हो गई’. मामला बालाघाट जिले में लामता इलाके से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. चोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार चोर ने बीते दिनों जैन मंदिर से लाखों रुपये के चांदी के छत्र और भमंडल चुरा लिए थे. लेकिन बाद में चोर को इस चोरी का पश्चाताप हुआ. इस पर उसने जैन मंदिर का सारा सामान लौटा दिया. इतना ही नहीं उसने इसके साथ ही एक खत भी लिखा. चोर ने खत में लिखा कि इस चोरी से उसे बहुत नुकसान हुआ है. इसके लिए माफी मांगता हूं. चोर ने चुराए गए सामान को एक थैले में पैक किया और उसके ऊपर एक पेपर में माफीनामा लिखकर पंचायत भवन के पास एक गड्ढे में रख दिया. पुलिस जुटी है चोर की तलाश में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि चोरी की यह वारदात शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुई थी. चोर मंदिर से चांदी के 9 छत्र, एक चांदी का और पीतल के 3 भमडंल चुरा ले गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि इस बीच ने चोर ने चुराया गया पूरा सामान लौटा दिया. बाद में उसे बैंड बजे के साथ भगवान के मंदिर में फिर रखा गया है. हांलाकि पुलिस अभी चोर की तलाश में जुटी है लेकिन उसे माल बरामदगी से राहत मिल गई है. चोर का माफीनाफा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है जैन मंदिर में चोरी के बाद चोर का माफीनाफा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर पदाधिकारियों ने भी चोरी गया सामान वापस मिल जाने से राहत महसूस की है. पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। उसका दावा है कि वह जल्द ही चोर को पकड़ लेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhopal news, Crime News, Madhya pradesh news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 15:30 IST