श्मशान घाट से गायब हुआ बच्चा मच गया हड़कंप! फिर पुलिस ने चंद घंटों में
श्मशान घाट से गायब हुआ बच्चा मच गया हड़कंप! फिर पुलिस ने चंद घंटों में
Solapur News: स्वराज गवली नाम का 3 साल का बच्चा सोलापुर में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान लापता हो गया. बता दें कि सोलापुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई की और 4 घंटे में बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित लौटा दिया.
सोलापुर: एक बच्चा, जो अपनी मां के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर आया था, अचानक लापता हो गया. जब उसकी मां अपने रिश्तेदार के निधन पर शोक मना रही थी, तभी वह अपने बेटे के लापता होने के बाद बाहर टहलने निकली. बता दें कि यह घटना शनिवार दोपहर के करीब हुई, लेकिन इसके बाद, सोलापुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सिर्फ 4 घंटों में बच्चे को उसकी मां के पास लौटा दिया. इस 3 साल के बच्चे का नाम है स्वराज प्रशांत गवली और पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है.
जानिए पूरा मामला?
बता दें कि स्वराज की मां अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए पुणा नाका शमशान घाट आई थीं. अचानक, स्वराज अपनी मां के पास से उतरकर भीड़ में गुम हो गया. बीट मार्शल पुलिस वामने ने उसे नजदीकी एंबेसडर होटल के सामने रोते हुए पाया. उन्होंने बच्चे को अपने साथ लिया और आसपास के इलाके में पूछताछ की, लेकिन उसके माता-पिता नहीं मिले. फिर बच्चे को फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन लाया गया और ऑपरेशन मुस्कान टीम को सौंप दिया गया.
ऑपरेशन मुस्कान
बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान टीम ने बच्चे को हिरासत में लिया, उसकी फोटो ली और पुलिस स्टेशन के दायरे में पेट्रोलिंग शुरू की. उन्होंने इस बच्चे की फोटो स्थानीय नागरिकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजी. जब माता-पिता के बारे में जानकारी मिली, तो पुलिस ने उन्हें संपर्क किया और पुलिस स्टेशन बुलाया. माता-पिता के आधार कार्ड चेक करने के बाद स्वराज को उनके हवाले कर दिया.
मशहूर पंजाबी सिंगर को लेकर बड़ा खुलासा! ड्रग तस्करी का ये सनसनीखेज मामला उड़ा देगा होश
पुलिस का तेज कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र माने के मार्गदर्शन में, एसएसपी मोरे-पाटिल, पुलिस पाटिल और वामने ने जांच की. साथ ही, महज 4 घंटे में बच्चे को उसकी मां के पास सौंप दिया. बच्चे की मां यह देखकर रो पड़ी कि उसका बेटा सुरक्षित मिल गया. बच्चे की मां ने पुलिस का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने उसके बेटे को सुरक्षित लौटा दिया.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed