Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल बालाघाट के पंडित कपिल द्विवेदी से जानें सबकुछ

Chandra Grahan 2022: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मंगलवार (8 नवंबर 2022) को पड़ रहा है. बालाघाट के पुराने राम मंदिर के पंडित कपिल द्विवेदी ने बताया कि 8 नवंबर को भारतवर्ष में चंद्रोदय शाम 5.10 बजे होगा. जबकि 5.23 बजे ग्रहण का मध्य रहेगा और 6.20 बजे मोक्ष होगा.

Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल बालाघाट के पंडित कपिल द्विवेदी से जानें सबकुछ
रिपोर्ट: चितरंजन नेरकर बालाघाट. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मंगलवार (8 नवंबर 2022) को पड़ रहा है. जबकि यह पंद्रह दिन के भीतर दूसरा ग्रहण है. इससे पहले 25 अक्टूबर 2022 को सूर्य ग्रहण पड़ा था. शास्त्रों के अनुसार, पंद्रह दिन के भीतर दो ग्रहण पड़ना अशुभ माना गया है. ज्योतिषियों का मानना है कि इन ग्रहणों के बाद प्राकृतिक आपदाओं की आशंका रहती है. इसके साथ ही राजनीतिक उथल पुथल भी देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं इन ग्रहणों का असर महंगाई पर भी पड़ेगा. बालाघाट के पुराने राम मंदिर के पंडित कपिल द्विवेदी ने बताया कि 8 नवंबर को भारतवर्ष में चंद्रोदय शाम 5.10 बजे होगा. जबकि 5.23 बजे ग्रहण का मध्य रहेगा और 6.20 बजे मोक्ष होगा. इसके बाद ही हम स्नान कर सकते हैं और उसके बाद भगवान की पूजा और त्योहार मना सकते हैं. सूतक में भोजन और पानी ग्रहण नहीं करना चाहिए, लेकिन शास्त्रों में बताया गया है कि बच्चे इतना लम्बा व्रत नहीं रख सकते, इसलिए उन्हें दोपहर 12 बजे तक खाना खा लेना चाहिए. वहीं, बुजुर्ग, रोगी या फिर जो लोग दवा खा रहे हैं उन्हें भी दोपहर 12 बजे तक भोजन और दवा खा लेनी चाहिए. पंडित कपिल द्विवेदी के अनुसार, इस ग्रहण के प्रभाव में कुछ राशियों के व्यक्तियों को फायदा,तो कुछ को नुकसान हो सकता है. इस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अगर बहुत जरूरी है ऐसी स्थिति में भगवान का नाम लेकर घर से निकलना चाहिए. गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें पंडित कपिल द्विवेदी ने बताया कि जो गर्भवती महिलाएं हैं वो इस दिन किसी भी कटिली चीजों को स्पर्श न करें. ऐसी मान्यता है कि कटिली चीजों के स्पर्श करने से आने वाली संतान पर शारीरिक संबंधी विकृतिया हो जाती हैं. साथ ही बताया कि पंद्रह दिन के भीतर सूर्य और चंद्र ग्रहण होने से प्राकृतिक आपदाएं आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसके साथ देश में राजनीतिक उथल पुथल हो सकती है. वहीं, इसका महंगाई पर भी असर देखने को मिल सकता है. सिंह, कर्क, मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक पंडित कपिल द्विवेदी के मुताबिक, मेष, तुला, वृष, कन्या, धनु ये वो राशियां है जिन्हे इस चंद्र ग्रहण में सावधान रहने की जरूरत है. इन राशियों के लोगों को चंद्र ग्रहण के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर मीन राशि वालों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. दरअसल ग्रहण में मीन राशि वालों को अधिक क्षति होने की आशंका है. वहीं, बाकी सभी राशियों के लिए यह ग्रहण सामान्य होगा. जबकि चंद्र ग्रहण सिंह, कर्क, मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक हो सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhopal news, Chandra Grahan, Lunar eclipse, Mp newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 14:15 IST