मतांतरण से घट रही हिंदुओं की आबादी देश को जनसंख्या नीति की जरूरत: दत्तात्रेय होसबोले
मतांतरण से घट रही हिंदुओं की आबादी देश को जनसंख्या नीति की जरूरत: दत्तात्रेय होसबोले
आरएसएस (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) ने कहा कि देश में सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए. मतांतरण होने से हिंदुओं की संख्या घट रही है. प्रयागराज में चल रहे संघ की चार दिवसीय बैठक में उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है.
नई दिल्ली. देशभर में जनसंख्या नीति को लेकर बहस चल रही है. केंद्र सरकार के मंत्री हों या फिर तमाम सामाजिक संगठन जनसंख्या नीति को देश की जरूरत बता रहे हैं. ऐसे में आरएसएस (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) प्रयागराज में चल रहे संघ की चार दिवसीय बैठक में फिर से जनसंख्या नीति को लेकर बयान दिया है. होसबोले ने कहा है देश में सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए. मतांतरण होने से हिंदुओं की संख्या घट रही है जिससे डेमोग्राफिक बदलवा भी आ रहे हैं जो ठीक नहीं है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोगों में भी स्वाभिमान जागरण के कारण ‘मैं भी हिन्दू हूं’ का बोध विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वाभिमान जागरण के कारण ही पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोग अब संघ से भी जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि मेघालय और त्रिपुरा राज्य के जनजाति समुदाय के लोग संघ के सरसंघचालक को भी इस बोध के साथ आमंत्रित करने लगे हैं.
जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है. इसलिए इस विषय पर समग्रता से व एकात्मता से विचार करके सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए. मतांतरण होने से हिन्दुओं की संख्या कम हो रही है. देश के कई हिस्सों में मतांतरण की साजिश चल रही है. कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ भी हो रही है. सरकार्यवाह ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण कई देशों में विभाजन की नौबत आई है. भारत का विभाजन भी जनसंख्या असंतुलन के कारण हो चुका है.
2024 तक सभी मंडल शाखा युक्त होंगे
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बताया कि वर्ष 2024 के अंत तक हिंदुस्तान के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है. कुछ प्रांतों में यह कार्य चुनिंदा मंडलों में 99 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है. चित्तौड़, ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं खुल गई है. पहले देश में 54382 संघ की शाखाएं थीं, अब वर्तमान में 61045 शाखाएं लग रही हैं. साप्ताहिक मिलन में भी 4000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है.
जनसंख्या असंतुलन, मतांतरण और आर्थिक स्वावलंबन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई
दत्तात्रेय होसबाले ने बताया कि संगम नगरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन, महिला सहभागिता, मतांतरण और आर्थिक स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई तथा संघ कार्यों को विस्तार प्रदान करने की विस्तृत कार्ययोजना के संबंध में विचार मंथन हुआ. जनसंख्या असंतुलन से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि विगत 40-50 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण प्रत्येक परिवार की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है. इसके चलते भारत में एक समय ऐसा आएगा, जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आबादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है. देश को युवा देश बनाए रखने के लिए जनसंख्या को संतुलित रखने पर ज़ोर दिया. वहीं, मतांतरण और बाहरी घुसपैठ जैसे दुष्चक्र के कारण होने वाली जनसंख्या असंतुलन पर चिंता भी व्यक्त की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Conversion, Hindu, RSSFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 17:37 IST