4 देशों के चीफ जा चुके रूस-यूक्रेन पर मोदी का दौरा क्यों खास बाइडन भी फुस्स
4 देशों के चीफ जा चुके रूस-यूक्रेन पर मोदी का दौरा क्यों खास बाइडन भी फुस्स
पीएम मोदी का यूक्रेन का दौरा काफी खास माना जा रहा है. वह दुनिया के उन गिने चुने लोगों में शामिल हैं, जो युद्ध काल में दोनों देशों की यात्रा की है. वहीं, पश्चिमी देशों के नेता भी यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं, लेकिन वे रूस जाने से कतराते रहे हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पोलैंड से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुचेंगे. इससे कुछ हफ्ते पहले ही पीएम मोदी रूस की यात्रा कर गए थे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम की यह यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में कूटनीतिक साबित हो सकती है. दरअसल, इससे पहले दुनियाभर के कई नेता यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, दुनिया में महज गिनती के नेता हैं, जो फरवरी, 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देश का दौरा किया हो. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी संकटग्रस्त यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं, पर उन्होंने रूस का दौरा नहीं किया. दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं में पीएम मोदी ऐसे पहले नेता हैं जो युद्ध के दौरान रूस भी जा चुके हैं और अब यूक्रेन की यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले रूस और यूक्रेन दोनों देशों की यात्रा करने वाले चार देशों के प्रमुख रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के दौरे पर पूरी दूनिया की नजरें टिकीं हुई हैं. प्रधानमंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन यह 7 घंटे दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक घटनाक्रम हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर एक से एक बड़े पश्चिमी देशों के नेताओ ने किया है, लेकिन पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूस का रुख नही किया.
आइए देखते हैं दुनिया के कौन-कौन से नेता हैं, जो रूस और यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं और रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की अपील भी कर चुके हैं- ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर- नेहमर दुनिया के पहले ऐसे नेता थे जो युद्ध के दौरान रूस पहुंचे थे. रूस जाने से महज दो दिन पहले कीव की यात्रा पर पहुंचे थे. नेहमर 11 अप्रैल 2022 को मास्को की यात्रा पर गए थे और ठीक दो दिन पहले यानी 9 अप्रैल को यूक्रेन की यात्रा की थी. जोको विडोडो- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो साल 2022 में 29 जून को मास्को पहुंचे जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 28 जून को विडोदो यूक्रेन गए थे. तैयप एर्दोगन- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन साल भी 2022 में यूक्रेन के शहर लवीव की यात्रा की थी. इसके बाद वर्किंग विजिट के तौर पर रूस के शहर सोची पहुंचे थे. एर्दोगन भी लगातार दोनों देशों के बीच युद्ध विराम के लिए शांति समझौते की वकालत और पहल करते रहे हैं. विक्टर ओरबान- हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान इसी साल जुलाई 2024 यूक्रेन पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने रूस की यात्रा की थी.
बातचीत हल की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युद्ध खत्म करने की अपील करते रहे हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने युद्ध खत्म करने के लिए एक नहीं बल्कि दो बार को संदेश दे चुके हैं. भारत का शुरू से रही पक्ष रहा है कि बातचीत और कूटनीति से ही समस्या का समाधान संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के इस पक्ष की हमेशा मजबूती से वकालत की है.
Tags: PM Modi, Russia, UkraineFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 07:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed