कोस्टगार्ड ने बचाई 14 भारतीय मछुवारों की जान बोट में लगी थी आग
कोस्टगार्ड ने बचाई 14 भारतीय मछुवारों की जान बोट में लगी थी आग
INDIAN COAST GUARD: ICG की सक्रिय भूमिका समुद्र में होने वाले किसी भी हादसे के राहत बचाव में मदद करना. इसके अलावा अवैध सामग्री की तस्करी की रोकथाम में भी कोस्टगार्ड ही सबसे आगे है. मुंबई हमले के बाद से तो चौकसी को और चाक चौबंद किया गया है. अपने गठन के बाद से भारतीय कोस्ट गार्ड ने 52,560.96 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स और नॉरकोटिस को भारत में आने से रोका है. पिछले पूरे साल भर में अलग अलग ऑपरेशन में कोस्टगार्ड ने 37,217 करोड़ रुपये के नरकोटिस को पकड़ा.