3 रैलियां और टारगेट पर पूरा पूर्वांचल यूपी में PM मोदी का चुनाव प्रचार

PM Narendra Modi Rally: आज उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की तीन रैलियां होंगी. इस दौरान पीएम मोदी तीन रैलियों के जरिए 7 लोकसभा सीटों को साधेंगे. बता दें कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

3 रैलियां और टारगेट पर पूरा पूर्वांचल यूपी में PM मोदी का चुनाव प्रचार
लखनऊ. देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान नजदीक है. इससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में तीन रैलियां कर धुंआधार प्रचार करेंगे. इन तीन रैलियों के जरिए सात लोकसभा सीटों को साधेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में रैली करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज पीएम मोदी 3 जनसभा करेंगे. इससे 7 लोकसभा सीटों को साधेंगे. पहली जनसभा मिर्जापुर के बरकछा कला में लोकसभा सीट मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज के लिए है. जहां सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के लिए प्रचार करेंगे. फिर दूसरी जनसभा मऊ के रतनपुरा में लोकसभा सीट घोसी, बलिया और सलेमपुर के लिए होगी. तो वहीं, तीसरी जनसभा देवरिया के शिवपुर में लोकसभा सीट बांसगांव और देवरिया के लिए है. यह भी पढ़ेंः गोंडा में वोटिंग के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, 234 मतदान कर्मियों पर होगी FIR, जानें क्या है माजरा तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सीट के लिए मडिहान विधानसभा के बरकछा में जनसभा करेंगे. इसके बाद घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए भुडसुरी, मेवाड़ी कलां, रतनपुरा मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर तीसरी जनसभा पचलडी मार्ग, रूद्रपुर, देवरिया में आयोजित की जाएगी. यह संयुक्त सभा बांसगांव और देवरिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में होगी. यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसनगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टस् गंज में वोटिंग होगी. ऐसे में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं समेत अन्य विपक्षी दल भी जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए है. Tags: Loksabha Election 2024, Lucknow news, Pm Modi Rally, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 10:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed