गोवा रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी- यहां के युवाओं को डबल इंजन की सरकार से फायदा
गोवा रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी- यहां के युवाओं को डबल इंजन की सरकार से फायदा
गोवा रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है और इस कदम से गोवा के किसानों को शक्ति मिल रही है. प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित गोवा रोजगार मेले को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इस‘रोजगार मेले’ में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि जहां जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां राज्य सरकारें भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है और इस कदम से गोवा के किसानों को शक्ति मिल रही है. प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Goa news, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 12:38 IST