अरे भाई ये क्या बना दिया पावर बैंक से चार्ज होने वाली जैकेट हीटर जैसी गर्मी

Buffer Jacket: सूरत के तिब्बती बाजार में जापानी तकनीक से बनी बफर जैकेट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह जैकेट यूएसबी चार्जिंग से चलती है और ठंड में हीटर जैसी गर्मी देती है...

अरे भाई ये क्या बना दिया पावर बैंक से चार्ज होने वाली जैकेट हीटर जैसी गर्मी
सूरत: हर साल की तुलना में इस साल सर्दी देर से शुरू हुई है. रात और सुबह गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. इसी वजह से लोग गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजार की ओर दौड़ पड़े हैं. अधिकतर लोग तिब्बती बाजार से खरीदारी कर रहे हैं. सूरत का तिब्बती बाजार, जो पिछले 39 सालों से लग रहा है, इन दिनों भीड़ से भरा हुआ है. इस बार बाजार में रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर, जैकेट, शॉल, स्कार्फ और हुडी सहित कई तरह के गर्म कपड़े देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बफर जैकेट की हो रही है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. तिब्बती बाजार में गर्म कपड़ों की धूम बता दें कि दिवाली के बाद गुलाबी ठंड शुरू होते ही तीन महीने तक ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं. गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए तिब्बती बाजार हमेशा से ही पसंदीदा जगह रहा है. इस साल सूरत के अडाजन इलाके में सरिता सागर कॉम्प्लेक्स के पास तिब्बती बाजार सज चुका है. यहां गुजरात से बाहर के व्यापारी, तिब्बती, बंगाल और नेपाल के लोग भी अपने स्टॉल लगाते हैं. बफर जैकेट ने खींचा लोगों का ध्यान इस बाजार में 50 से ज्यादा स्टॉल लगे हुए हैं. यहां आपको 50 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के गर्म कपड़े मिल जाएंगे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बफर जैकेट की हो रही है. इस जैकेट को आप मोबाइल फोन की तरह चार्ज कर सकते हैं. इसे सुनकर आप सोच रहे होंगे कि जैकेट चार्ज कैसे हो सकता है? तो चलिए बताते हैं, यह जैकेट ठंड में आपको हीटर जैसा एहसास देगा. जापानी तकनीक से बनी खास जैकेट यह बफर जैकेट खास तौर पर ठंड के दिनों के लिए बनाई गई है, चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर. यह जैकेट चलते-फिरते हीटर की तरह काम करती है. इसमें एक बटन दबाने पर आपको सर्दी में गर्माहट महसूस होगी. जैकेट का मटीरियल सामान्य जैकेट से अलग है, जिसे जापानी तकनीक से तैयार किया गया है. लॉकडाउन में छूट गई नौकरी, फिर एक आइडिया ने बदल दी किस्मत, अब लाखों में कमाई! कैसे काम करती है बफर जैकेट? व्यापारी दीपक के अनुसार, इस जापानी तकनीक से बनी जैकेट की जेब में एक यूएसबी पोर्ट है. इसमें पावर बैंक लगाकर जैकेट में दिए गए बटन को दबाना होता है. जैसे ही लाल बत्ती जलती है, जैकेट गर्म होना शुरू हो जाती है. एक मिनट के अंदर जैकेट गर्म हो जाती है. यह बटन पांच मिनट बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. यानी जैकेट तब तक गर्मी देगी जब तक पावर बैंक में चार्ज रहेगा. बता दें कि इस जैकेट की कीमत 2000 रुपये है और यह तिब्बती बाजार में उपलब्ध है. अपनी अनोखी खूबियों की वजह से यह जैकेट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed