पीएम मोदी ने पुतिन को दिए 6 गिफ्ट कौन सी खास चीजें साथ ले गए रूसी राष्‍ट्रपति

PM Modi Gift To Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को छह अनमोल भारतीय उपहार भेंट किए. असम की काली चाय, मुर्शिदाबाद का चांदी का चाय सेट, महाराष्ट्र का चांदी का घोड़ा, आगरा का संगमरमर शतरंज सेट, कश्मीर का GI-टैग केसर और रूसी भाषा में भगवद गीता. हर तोहफ़ा भारतीय कला, परंपरा और मित्रता की खुशबू समेटे भारत-रूस संबंधों की गर्माहट को और गहरा करने वाला प्रतीक बना.

पीएम मोदी ने पुतिन को दिए 6 गिफ्ट कौन सी खास चीजें साथ ले गए रूसी राष्‍ट्रपति