70 साल बाद देश में वापस आया चीता तो पीएम मोदी ने शेयर किया Video बोले- कभी न भूलने वाला दिन

PM Narendra Modi Video: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट करते हुये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मध्यप्रदेश में उनके दौरे से जुड़ी झलकियां हैं. वीडियो में उनके द्वारा कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने की तस्वीरें भी साफ-साफ दिख रही है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- An unforgettable day in Madhya Pradesh!

70 साल बाद देश में वापस आया चीता तो पीएम मोदी ने शेयर किया Video बोले- कभी न भूलने वाला दिन
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी आज का दिन काफी खास रहा और उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने की तस्वीरें भी साफ-साफ दिख रही है. नई दिल्ली. विलुप्त होने के करीब 70 सालों के बाद एक बार फिर भारत में चीतों की दहाड़ सुनाई देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा. नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का काम पीएम द्वारा अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर किया गया है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी आज का दिन काफी खास रहा और उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रात करीब 9 बजे एक ट्वीट करते हुये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मध्यप्रदेश में उनके दौरे से जुड़ी झलकियां हैं. वीडियो में उनके द्वारा कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने की तस्वीरें भी साफ-साफ दिख रही है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- An unforgettable day in Madhya Pradesh! An unforgettable day in Madhya Pradesh! pic.twitter.com/ius7WxTlDN — Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022 इस ट्वीट के माध्यम से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन दिन कितना खास था. तभी तो पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- मध्यप्रदेश में आज का दिन कभी न भूलने वाला दिन रहा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रोजेक्ट चीता के तहत उन्होंने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा. पीएम मोदी ने इस दौरान चीतों की तस्वीरें कैमरे में कैद कीं और चीता मित्रों से भी बात की. पीएम ने चीता मित्रों के साथ की लंबी बात  पीएम नरेंद्र मोदी काफी देर तक प्राकृतिक नजारे को निहारते हुए तस्वीरें उतारते हुए दिखे. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर खुद को पूरी तरह से प्रकृति के साथ जोड़ दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता मित्रों से मुलाकात की. उन्होंने चीता मित्रों के साथ बैठकर लंबी बात की और तस्वीरें भी ली हैं. उनके साथ बातचीत में उनके इस मुश्किल पेशे से जुड़ी जानकारियां भी लीं. ‘अब बच्चे देश में देख पाएंगे चीता’ चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इससे भारत की प्रकृति प्रेरणा तेजी से जागृत होगी. इन चीतों के जरिए हमारे जंगल का एक बड़ा शून्य भर रहा है. हमारे यहां बच्चों को चीता के बारे में बताया तो जाता है. लेकिन उन्हें चीता देखना हो तो पता चलता है कि ये हमारे देश से दशकों पहले विलुप्त हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत के बच्चे अपने देश में ही चीतों को देख पाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi, Narendra modi birthday, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 23:42 IST