रसगुल्ला से मलाई कोफ्ता तक PM मोदी के घर NDA सांसदों ने क्या-क्या खाया देखिए

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास- 7 लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए गुरुवार को डिनर दिया. इस डिनर में हर राज्य का व्यंजन परोसा गया और भारत की विकास यात्रा को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. पीएम मोदी सभी सांसदों के टेबल पर गए और उनका हाल चाल जाना. चलिए जानते हैं पीएम मोदी के डिनर वाले मेन्यू में क्या-क्या था?

रसगुल्ला से मलाई कोफ्ता तक PM मोदी के घर NDA सांसदों ने क्या-क्या खाया देखिए