सिर पर साफा हाथों में स्टेयरिंग! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निरमा ने ट्रैक्टर पर की एंट्री राजस्थान देखता रह गया

Pali News: धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निरमा ने ट्रैक्टर पर अनोखी एंट्री देकर सभी का ध्यान खींचा. सिर पर साफा और हाथों में स्टेयरिंग, उन्होंने इस साहसिक कदम से महिलाओं की प्रेरणा का उदाहरण पेश किया. वहीं, धौलपुर में मावठ की बारिश ने रबी फसलों को संजीवनी दी है, जिससे किसानों को अब सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस वर्षा ने फसलों को हरा-भरा कर दिया और किसानों के लिए समय और मेहनत बचाई. निरमा की यह एंट्री और बारिश की खुशखबरी दोनों ही राजस्थान में चर्चा का विषय बन गई हैं, जो प्रेरणा और राहत दोनों का संदेश देती हैं.

सिर पर साफा हाथों में स्टेयरिंग! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निरमा ने ट्रैक्टर पर की एंट्री राजस्थान देखता रह गया