बुरा फंसा विवादित यूट्यूबर पाकिस्तान-चीन में करता था मजदूर सप्लाई!
बुरा फंसा विवादित यूट्यूबर पाकिस्तान-चीन में करता था मजदूर सप्लाई!
कबूतरबाजी और मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को तीन दिन की रिमांड पर लिया है. देर रात NIA ने बॉबी के घर पर रेड मारी, जहां टीम को कई संदिग्ध कागजात मिले हैं.
विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूलने और विदेश में उनसे गैर कानूनी काम करवाने के मामले में साइबर सिटी के एक यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस अरेस्ट किया है. बॉबी पर मानव तस्करी और कबूतरबाजी का आरोप है. पुलिस ने यह कार्रवाई एनआईए की रेड के बाद की है.
यूपी के रहने वाले एक युवक ने गुरुग्राम के थाना बजघेड़ा में शिकायत बॉबी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. उसका आरोप था कि गुरुग्राम के सेक्टर-109 में स्थित बॉबी कटारिया के ऑफिस में उसकी यूट्यूबर से मुलाकात हुई थी.तब बॉबी ने विदेश में उसे नौकरी दिलवाने की बात कही थी. पुलिस को दी शिकायत में युवक ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसने बॉबी कटारिया के बारे में काफी कुछ देख रखा था. इसलिए वह बॉबी के झांसे में आ गया और विदेश में नौकरी के लिए उसे पैसे दे दिए.
लेता था लाखों रुपये
बॉबी पर आरोप है कि वो विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लेता था. युवक ने भी बॉबी को 4 लाख रुपए दिए थे. पैसा लेने के बाद बॉबी ने उसे और उसके दोस्त को लाओस भेज दिया. यहां उसे बॉबी के बताए हुए आदमी उसे मिले. इसमें से एक पाकिस्तान और एक चाइना का एजेंट था. उन दोनों ने उनके पासपोर्ट छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उन लोगों ने दोनों को गैर कानूनी कार्य करने के लिए मजबूर किया. किसी तरह से दोनों वहां से भाग निकले और भारतीय दूतावास पहुंच गए. जिसके बाद उनलोगों ने दूतावास पहुंच कर अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया तथा दूतावास की मदद मांगी. तब जाकर किसी तरह वो भारत वापस से भारत वापस आए.
पहले भी दर्ज हैं केस
बॉबी पर गुरुग्राम के विभिन्न थानों में 7 केस पहले भी दर्ज है. पुलिस की मानें तो बॉबी कटारिया अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. युवक की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 370 , 420 ,323 के तहत मामला दर्ज कर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने बॉबी कटारिया से 20 हजार रुपए की नगदी और 4 मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है. इसके बाद पुलिस ने बॉबी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस बॉबी से यह पता लगाएगीकि उसने अब तक कितने युवको को विदेश भेजा है? बता दें कि बॉबी कटारिया पहले भी विवादो में रहा है. कई बार उसने गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया पर लाइव आ कर गालियां दी है. उसका उत्तराखंड में भी बीच सड़क पर बैठ कर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा फ्लाइट में लाइटर ले जाकर भी बॉबी कटारिया विवादो में आया था.
Tags: Crime News, Haryana news, Shocking newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 17:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed