मुस्लिमों से कैसा है रिश्ता कब-किसने की छवि खराब PM मोदी ने न्यूज18 से बताया
मुस्लिमों से कैसा है रिश्ता कब-किसने की छवि खराब PM मोदी ने न्यूज18 से बताया
PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी से एक बार फिर पर्चा भरने वाले पीएम मोदी ने न्यूज18 इंडिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. महादेव की नगरी काशी में न्यूज18 की लोकप्रिय एंकर रुबिका लियाकत के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव मोदी नहीं लड़ रहा, बल्कि 140 करोड़ लोग लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में वाराणसी से एक बार फिर पर्चा भरने वाले पीएम मोदी ने न्यूज18 इंडिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. महादेव की नगरी काशी में न्यूज18 की लोकप्रिय एंकर रुबिका लियाकत के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव मोदी नहीं लड़ रहा, बल्कि 140 करोड़ लोग लड़ रहे हैं. मुसलमानों संग अपने रिश्ते को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वह बचपन से मुस्लिम परिवारों से घिरे रहे हैं. आज भी उनके कई मुस्लिम दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2002 के बाद उनकी छवि खराब कर दी गई. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने मुस्लिमों संग अपने रिश्ते और गोधरा को लेकर क्या-क्या कहा?
आप ये धारणा तोड़ने में सफल क्यों नहीं हो पाए कि आप मुसलमान के खिलाफ नहीं हैं? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘पहली बात यह है कि यह मुद्दा मुसलमान का नहीं है. निजी तौर पर मुसलमान कितना भी मोदी के साथ होगा, लेकिन एक निश्चित विचार प्रभाव है, जो उनको आदेश करता है कि आप ये करो-वो करो. उसके आधार पर वह निर्णय करता है. मेरा जो घर है न, मेरे अगल-बगल में सारे मुस्लिम परिवार हैं. हमारे घर में ईद भी मनती थी, हमारे घर में और भी त्योहार होते थे. हमारे घर में ईद के दिन खाना नहीं बनता था. सारे मुस्लिम परिवारों से मेरे यहां खाना आ जाता था. जब मुहर्रम निकलता था, तब हमारा ताजिये के नीचे से निकलना अनिवार्य होता था, हमें सिखाया जाता था. मैं उस दुनिया से पला बढ़ा हूं. आज भी मेरे बहुत सारे दोस्त मुस्लिम हैं.’
पीएम मोदी ने याद किया गोधरा कांड
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘2002 के बाद मेरी छवि बहुत खराब कर दी गई, गोधरा के बाद. मैंने सोचा कि जरा रियलिटी जाननी चाहिए. मैंने हमारे 30 कार्यकर्ताओं का एक ट्रेनिंग कैंप किया और उन्हें सर्वे करना सिखाया. आंकड़ों वाला नहीं, बातचीत करने वाला सर्वे. अहमदाबाद में एक माणिक चौक करेक एक जगह है. वहां शाम को लोग खाना खाने जाते हैं. वहां सारे व्यापारी मुसलमान हैं और खरीदार हिंदू हैं. और यहां इतनी भीड़ होती है कि पैदल नहीं चल सकते. दिवाली में बहुत भीड़ होती है. वहां हर प्रकार की चीज बिकती है. मैंने कहा कि मुझे इसी मार्केट में सर्वे करानी है. मैंने लड़कों को भेजा और मैं डेली रिपोर्ट देखता था. वो गए और पूछते थे कि आप बताइए दिवाली कैसी है, तो जवाब आता था कि हां जी दिवाली अच्छी है. मैं ये 2002 की बात कर रहा हूं. सर्वे वाला फिर कहता था कि मोदी बैठा है यार और दिवाली… तब जवाब आता था कि हे मोदी का नाम मत लेना. एक बोला था कि इसकी मां सुनेगी तो रात का खाना नहीं देगी. पूछा क्यों, अरे मोदी नहीं आया था तो तब तक स्कूल नहीं जाता था, मोदी आया है तो स्कूल जा रहा है. दिवाली की छुट्टी है तो मेरे यहां दुकान पर मदद कर रहा है. उनकी मां इतनी खुश थी कि मोदी के आने के बाद बच्चों का जीवन बदल गया. मोदी के खिलाफ मेरे पास मत बोलो कुछ. करीब-करीब 90 फीसदी दुकानवालों का यही जवाब था.’
पीएम मोदी ने सुनाया मुस्लिम महिला का किस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे एक बार मुस्लिम महिला मिलने आई. बहुत बधाई दे रही थी, कुछ अपेक्षाएं लेकर आई थीं. वह जोहापुरी से आई थी, जहां तीन-चार लाख मुसलमान हैं. मैंने पूछा कोई तकलीफ है क्या, कोई पुलिसवाला या सरकार परेशान करती है क्या? बोली नहीं-नहीं साहब, हम तो आपका अभिनंदन करने आए हैं. आपने बिजली का काम किया है, वह बहुत अच्छा काम किया है. मैंने कहा कि वो तो मैंने बहुत बुरा किया. मैंने तो 35 किलोमीटर केवल उखाड़कर फेंक दिया है और वहां कोई सरकारी आदमी नहीं जा पाता था. वो बोली वही तो अच्छा काम किया है सर आपने. मैंने कहा कि कैसे, मैंने तो केबल काट दिया. बोली नहीं साहब, हमारे यहां हर मोहल्ले में बिजली मंत्री हैं और वो बिजली देकर हमसे पेमेंट लेते थे. सरकार की बिजली चोरी करके हमको बेचते थे. हमारे पैसे बहुत जाते थे. अब रेगुलर बिजली आती है, कोई दादागिरी नहीं होती. इसलिए हम यहां आए हैं.’
‘मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करूंगा’
उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘पहले मेरे ऊपर अखबारों में होता था मोदी ने जुल्म कर दिया, केबल काट दिये. दरअसल मैंने उनका भला किया. ऐसा मेरे जीवन में सैकड़ों घटनाएं हैं, मगर मैं इसका मार्केटिंग नहीं करता. मैं वोट बैंक के लिए काम नहीं करता. मैं सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखता हूं.’ ज्यादा बच्चों वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ज्यादा बच्चों वाली बात कहकर आप मुसलमानों के साथ क्यों अन्याय करते हैं. हमारे यहां गरीब परिवारों में भी यही हाल है. बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. जहां गरीबी है, वहीं ज्यादा बच्चे हैं. मैंने न हिंदू कहा है और न मुसलमान कहा है. मैंने कहा है कि भाई आपके उतने बच्चे हों, जिसका लालन-पालन आप कर पाएं. सरकार को करनी पड़े, ऐसी स्थिति न करो. मैं जिस दिन हिंदू-मुसलमान करूंगा, उस दिन सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा और मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करूंगा.’
Tags: PM Modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed